होती आते ही - ज्‍योति

संस्‍मरण होली


होली की  आते ही मुझे याद आ जाती है ,अपने माएके मे बचपन मे खेली गई होली जो रंगो के साथ गीत संगीत के साथ मनाते थे ।घर मे बडा आगन होने का फ़ायदा भी खूब होता है ।घर लखनऊ के हुसैंनगंज मुहल्ले मे हमारा घर ही ऐसा था जहाँ साथ भाई और साथ बहुवे थी और 24 बच्चे तो परिवार भी भरा  पूरा था ।घर। के सामने ही जो हम बहुत बाद मे जान  सके अकाशवाणी के  प्रसिद्ध नौटंकी क्लाकार , लेखक  उर्मिल कुमार थपलियाल जी रहते है ।जिनसे मिलने बहुत क्लाकार लोग आते है । सामने रहने और हमारे घर की बडी जगह को सबने रिहरसल की जगह बना लिया ।होली मे सब एकत्र हो जाते ।घर की नाली को बंद क्रर दिया जाता पूरा अंगन पानी से भर कर रंग मिला दिया जाता था ।फिर शुरु। होता था ।मा और चाचियो के संग रंग का हुडदंग  ।कोई ढोलक बजाता,कोई ढपली ,कोई मंजीरा ,झांझ,होली गीत संगीत ,के संग मनोहारि नृत्य और रंग भरे आगन मे हम सब की मस्ती और गुझियो के स्वाद नही बिसरते । उस  पर दादीजी की बनाई गई खोये और भन्ग की मिठाई के सभी दिवाने थे । माताजी, दादी जी आज साथ नही है  उनकी यादे हमेशा लोगो के दिल को खुशी से भर देती है ।


ज्‍योति किरण रतन , लखनऊ उत्‍तर प्रदेश


05 अप्रैल 2020 को महिला उत्‍थान दिवस पर आयो‍जित
कवयित्री सम्‍मेलन, फैंशन शो व सम्‍मान समारोह में आपको 
सादर आमंत्रित करते हैं।
पत्रिका के साप्ताहिक आयोजनो में करें प्रतिभाग
शार्ट फिल्‍म व माडलिंग के इच्‍छुक सम्‍पर्क करें 7068990410




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ