प्रेम फरवरी
बहुत कोशिशें की तुम्हें भूलने की,
बहुत कोशिशें की होठ सिलने की,
जुबां जो न कह सकी आंखों ने कह दिया,
जो बात मैं न कह सकी नजर ने सुना दिया,
कि प्यार हो जाता है किया जाता नही।
तुम्हीं मेरी वीणा तुम्हीं मेरे सरगम,
तुम्हीं मेरे सबकुछ हो ऐ मेरे हमदम,
तुम्हारी प्रतीक्षा मे पलकें बिछाए ,
जो हां कह दो बैठूंगी अगले जन्म तक ,
कि प्यार हो जाता है किया जाता नहीं।
मर कर भी मैं तो जन्म लूंगी जानम,
हमारा तुम्हारा है जन्मों का बंधन,
अब कोई तुमसे न शिकवा करूंगी,
दिल की धड़कन बन धड़कना चाहूंगी,
कि प्यार हो जाता है किया जाता नहीं।
प्रो डा सुधा सिन्हा
पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष दर्शन शास्त्र विभाग पटना विश्वविद्यालय
शार्टफिल्म, माडलिंग व फोटोशूट, फैशन शो के लिए
इच्छुक महिलाएं 7068990410 पर मैसेज करें
आगामी लेख/कविता/कहानी के लिए विषय - होली
0 टिप्पणियाँ