होली विशेष - 02
होली पावन पर्व यह, जन जन का त्यौहार ।
कलुषित भाव विहाय कर ,मेटे अन्तस गार ।।1
मान करें सबका उचित, दें छोटों को नेह ।
दिल में ममता प्रेम की ,बहे अलौकिक धार ।।2
घर में बाढ़े संपदा, मन में बाढ़े प्रेम ।
अन्तस रँग दें प्यार से ,हो सबका सत्कार ।।3
रंग, गुलाल लगाइए , अंतरंग बहिरंग ।
बढ़े आपसी मित्रता , घर-घर बरसे प्यार ।।4
होली पर सब कपट ,छल ,जल जावे विद्वेष ।
जन-जन में समता बढ़े ,ममता बढ़े अपार ।।5
हिंदू धर्म प्रधान है ,त्योहारों का देश ।
'कमल' करें यह कामना, नहो रार ,प्रतिकार ।।6
बहुरंगी आयाम दें, लिखें गीत स्वच्छंद ।
माँ वाणी की कृपा से, सबका हो उपकार ।।7
कमलापति गौतम सीधी मध्य प्रदेश
05 अप्रैल 2020 को महिला उत्थान दिवस पर आयोजित
कवयित्री सम्मेलन, फैंशन शो व सम्मान समारोह में आपको
सादर आमंत्रित करते हैं।
शार्ट फिल्म व माडलिंग के इच्छुक सम्पर्क करें 7068990410
0 टिप्पणियाँ