साहित्य सितारे संख्या -01
मुझे हर ज़ख्म सहने की, पड़ी आदत पुरानी है।
मिला कर हाथ मैं उनसे, हमेशा मुस्कुराती हूँ।
मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में रहने वाली कांन्ति शुक्ला का नाम, मंचों पर उनकी मौजूदगी मंच को इस कदर बड़ा कर देती है कि उनकी ख्याति दूर तक पहुँच जाती है। विधाओं की बात आने पर हिंदी साहित्य की कौन सी ऐसी विधा होगी जिस पर इनकी पकड़ न हो। उच्च शिक्षा प्राप्त इस महिला के पास शब्द कोष का जो भंडार है वह बहुत कम लोगो को नसीब होता है। आपकी रचना न केवल साहित्यकारों की समझ में आती है वरण आम आदमी भीआपकी रचनाओं को, आपकी कहानीयों को बड़े ही चाव से पढ़ता और समझता है। न किसी से विवाद न किसी से मनमुटाव दोस्त तो दोस्त दुश्मन भी उनके व्यवहार पर नतमस्तक हो जाते हैं। बीमारियों से लड़ते, अपने के खोने के गम से लड़ते अपनी और अपने पराये सबके सुख दुख में शामिल होने वाली इस महिला को यदि आयरन लेडी का नाम दिया जाये तो कही से गलत नहीं होगा। इतना कुछ होने के बाद इतनी योग्यता होने के बाद घमंड छूकर नहीं गया, जब भी मिलेगी मुस्कुराते मिलेगी, अपने कष्टों को छुपाते मिलेगी। आप के गमों में साथ चलते मिलेगी आपको हौसला देेते मिलेगी। पैरो में चक्र कभी देश भर में भ्रमण ।
आईये हम सब जानते हैं साहित्य सरोज की नई पेशकश '' साहित्य सितारे में' जिसकी शुरूआत 25 फरवरी 2020 से हो रही है जिसमे आपको मिलेगा देश भर के साहित्यकारों के बारे में पढ़ने को जानने को ,में भोपाल की रहने वाली इस भद्र महिला कान्ति शुक्ला के बारें में, झाकते हैं उनके जीवन में देखते हैं उनका साहित्यिक सफर । अखंड गहमरी की कलम से
नाम- कान्ति शुक्ला
माता - स्व.श्रीमती चन्द्रावलि दुबे
पिता-स्व. श्री शीतल प्रसाद दुबे
पति - श्री महेश चन्द्र शुक्ला
जन्मतिथि- 5- 7- 1945
जन्मस्थान- मोठ ( झाँसी )
पैतृक निवास - झाँसी ( उ. प्र.)
कार्य स्थल - मध्य प्रदेश भोपाल
शिक्षा - एम.ए. ( हिन्दी साहित्य और राजनीति विज्ञान ) एल.एल.बी., पत्रकारिता डिप्लोमा, डी.सी.ए., आयुर्वेद कोर्स, संगीत डिप्लोमा, आदि विविध कोर्स ।
लेखन विधा - कविता, ग़ज़ल, गीत, मुक्तक, कहानी, नाटक, लेख , समालोचना।
प्रकाशन एवं प्रसारण - 'बेवफा वक्त में एहसास' ( ग़ज़ल संग्रह ) , 'मुनमुन चिड़िया', 'कान्हा वन' , 'सपन मासूम नैनों के ' ( बाल कविता संग्रह ) , ' 'कल्पना के उग आए पंख' ( हिन्दी ग़ज़ल संग्रह ) अनुरक्त और विरक्त कहानी संग्रह, अनेक ( 20 ) साझा संकलनों में रचनाओं का प्रकाशन, देश केअनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन ।. 5 पुस्तकें प्रकाशनाधीन ।
संपादन - 'गीतिका है मनोरम सभी के लिए' ।
सन 1972 से निरंतर आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से - काव्य पाठ , नाटक लेखन , कहानी, रेडियो रूपांतरण ( कामायनी महाकाव्य का नाट्य रूपांतरण जो प्रसाद जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर भारत के समस्त केन्द्रों से एक साथ रिले हुआ ), समसामयिक विषयों पर वार्ताएं, चिंतन आदि का प्रसारण, दूरदर्शन से काव्य पाठ ।
सम्मान - रंजन कलश शिव सम्मान, युवा उत्कर्ष साहित्य भूषण सम्मान, गोपालराम गहमरी सारस्वत सम्मान, गीतिका श्री सम्मान, मुक्तक रत्न सम्मान, नव रतन सम्मान, लोक भूषण सम्मान, सामयिक परिवेश पटना प्रेम खन्ना सम्मान, काव्य सुधा सम्मान, मुक्तक लोक सारस्वत सम्मान ,गीतिका श्री सम्मान, गीतिका शिखर सम्मान, मुक्तक लोक मुक्तक गौरव , उत्तराखंड खटीमा का दोहा शिरोमणि सम्मान, गोपालराम गहमरी शिखर सम्मान, दृष्टि साहित्य सम्मान , युवा उत्कर्ष हिन्दी रत्न सम्मान , सुभद्राकुमारी चौहान सम्मान । सत्य की मशाल पत्रिका का साहित्य शिरोमणि सम्मान। म. प्र. लेखिका संघ का साहित्य सेवी सम्मान । त्रिवेणी राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान । साहित्य मंच सीहोर का मसिजीवी सम्मान ।
सम्प्रति - सचिव 'करवट कला परिषद' भोपाल , प्रधान संपादिका 'साहित्य सरोज' त्रैमासिक साहित्यक पत्रिका, एडमिन मुक्तक लोक साहित्यांगन, एडमिन सूचना और साहित्य समूह, बेबसाइट प्रभारी लेखिका संघ म. प्र. ।
सदस्य - लेखिका संघ मध्यप्रदेश, कला मंदिर आदि साहित्यिक संस्थाएं ।
पता -
एम.आई. जी .-35
डी सेक्टर
अयोध्या नगर भोपाल
भोपाल ( म. प्र . )
पिन -462041
मोबाइल - 09993047726
7009558717
Email-kantishukla47@gmail.com
विशेष जानकारी व अपना परिचय भेजने के लिए 7068990410 sarojsahitya55@gmail.com
0 टिप्पणियाँ