निर्भया की पीड़ित आत्मा को मिला है आज न्याय,
दरिंदों की दरिंदगी का समाप्त हुआ अध्याय ।
न्याय प्रक्रिया पर हुआ सब का अटूट विश्वास ,
जाने कितनी पीड़िताओं के हृदय में जागी आस ।
अब नारी अबला नहीं ,है वह शक्ति स्वरूप ,
बेटी, बहन ,पत्नी, मां ,उसके अनेक रूप ।
देखो आज एक बार हुई न्याय की अद्भुत जीत,
बुरे कर्म का बुरा परिणाम, है जीवन की यह रीत।
अन्याय का तम छँट गया ,हुई न्याय की भोर,
न्यायपालिका के न्याय की प्रशंसा है चहुँओर।
मासूम बेटियों के शीलभंग का न करें कोई दुस्साहस ,
बेटियों के शील रक्षण में दिखाओ पौरुष और साहस।
प्रीति चौधरी (मनोरमा)
जनपद बुलन्दशहर
उत्तरप्रदेश
मोबाइल नंबर 9719063393
0 टिप्पणियाँ