अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष
एक संकल्प
कार्वी का विवाह एक संयुक्त परिवार में हुआ, नए जमाने में रह कर भी खयालात पुराने जमाने जैसे थे।
1 दिन की बात है कार्वी सभी को खाना खाने के लिए बुलाने गई। सभी को खाना खिलाने के तत्पश्चात वह खाना खाने बैठी उसके बैठते ही बच्चे ने गंदगी फैला दी तो यह देखा उसके पति ने तुरंत साफ करदी , घर के सदस्य कार्वी को कोसने लगे देखने के बाद भी तूने नहीं किया हमारा बेटा अफसर है हजारों लोग जानते हैं उसे।
उस दिन कार्वी के मुंह पर ताला लगा था।
जैसे मूर्ति बन गई हो।
अब उसने मन में ठाना मुझे कुछ करना है, पति से मशवरा किया मैं पढ़ना चाहती हूं पति ने अपनी हामी भरी, कर्वी पढ़ाई करना प्रारंभ कर दी। दिन रात मेहनत कर के पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की डिप्टी कलेक्टर के पद को प्राप्त किया उसका बहुत सम्मान हुआ अब उसे पूरी दुनिया जानती है।
कार्वी को सफल बनाने में जितना हाथ उसके पति का है उतना ही उसके परिवार जन का है।
परिवारजनों ने उसे सोचदी इसी सोच की वजह से आज कार्वी यहां है। बड़ों का आशीर्वाद और प्यार
ने जीता दिया।
धन्यवाद
हिमानी भट्ट
05 अप्रैल 2020 को महिला उत्थान दिवस पर आयोजित
कवयित्री सम्मेलन, फैंशन शो व सम्मान समारोह में आपको
सादर आमंत्रित करते हैं।
पत्रिका के साप्ताहिक आयोजनो में करें प्रतिभाग
शार्ट फिल्म व माडलिंग के इच्छुक सम्पर्क करें 7068990410
0 टिप्पणियाँ