ये रंगों का त्योहार है , रंग भरिए रिश्तों में अपने प्रेम का ,न कि कोई ऐसा रंग जिससे किसी को कोई नुकसान हो, कभी कभी लोग ईर्ष्या से या हंसी ठिठोली में ऐसा रंग लगा देते हैं, जिससे उनका चेहरा खराब हो जाता है , इसलिए निवेदन है किसी के साथ ऐसा न करें, और फिर आजकल जो खतरनाक वायरस चल रहा इससे सभी परिचित हैं इसलिए और भी सावधानी की आवश्यकता है ।अब त्योहार है तो गुझिया पापड़ जैसे अनेक पकवान बनेगा ही , बाजार में भी बहुत से खूबसूरत और आकर्षक चीजें दुकानों में सजी हैं ,अपने और बच्चों के प्रति खान -पान में किसी प्रकार की लापरवाही न करें , जिससे आप सभी त्योहार का आनन्द ले सकें।
जो हम कहना चाहते हैं वो बात ये है कि, सबके घरों में पकवान तो बनेगा ,पर कुछ लोग होली के मौसम में भांग और शराब में काफी पैसा खर्च कर देते हैं , साथ ही माहौल भी, क्योंकि नशे में अपने घर की जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह भी हो जाते हैं , जिसके कारण परिवार त्योहार का पूरा आनन्द नहीं ले पाता।
न जाने कितने गरीबों के घर तो रोटी के भी लाले पड़ जाते हैं, उनके बच्चों को गुझिया तो क्या रोटी भी पेट भर नहीं मिलती,इसलिए आप सबसे विनम्र निवेदन है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पकवान खूब खाइए , लेकिन जो पैसा आप शराब भांग में खर्च करने वाले हैं , उसी पैसे से आप किसी गरीब बच्चों का पेट भी भर सकते हैं, उनके घर खुशियां होंगी तो उनकी दुआओं से आपके घर भी बरक्कत होगी,और त्योहार में आपको अलग ही खुशी का अहसास होगा ।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमारे पड़ोसी किसी कारण से परेशान हैं,और त्योहार मनाने में असमर्थ हैं,ऐसे में आप उनकी मदद करें ,और यदि कुछ नहीं कर सकते तो इतना जरूर करें कि उनके बच्चे आपको अनावश्यक खर्चों के चलते ये सोचें कि यदि हमारे पास कुछ पैसा होता तो अपने बीमार पिता के लिए कुछ दवाएं ला सकता, अपने बहन की फीस भर सकता , शायद वही बच्चे कल बड़े होकर आपकी मदद करेंगे, और वो आपकी नेकी को हमेशा याद रखेंगे ।
उम्मीद है आप सभी को मेरी बात पसंद आई होगी , अाप भी आनन्द लें त्योहार का ,और वो गरीब परिवार भी आनन्दित हो ,
जै श्री राधे कृष्णा
सिम्पल काव्यधारा
बक्सी खुर्द दारागंज
प्रयागराज
05 अप्रैल 2020 को महिला उत्थान दिवस पर आयोजित
कवयित्री सम्मेलन, फैंशन शो व सम्मान समारोह में आपको
सादर आमंत्रित करते हैं।
पत्रिका के साप्ताहिक आयोजनो में करें प्रतिभाग
शार्ट फिल्म व माडलिंग के इच्छुक सम्पर्क करें 7068990410
0 टिप्पणियाँ