होली विशेष
होली है़ रंगों का अनूठा त्योहार ,
सबको मिले खुशियों का भंडार ।
रंगों से ही दुनिया ये खूबसूरत है़,
जीवन में इनकी बड़ी अहमियत है़
खुशियों के रंग से जीवन रंग जाए,
ईर्ष्या और कड़वाहट की जड़ें गल जाए ।
हर चेहरे पर मुस्कान टिक जाए ,
कोई किसी के अरमानों की चिता न जलाए ।
होलिका दहन पर समस्त बुराइयाँ जले ,
प्रेम और भाईचारे के साथ सब फूले -फले ।
धर्म और जाति से ऊपर उठ जाओ ,
मानवता को सब गले लगाओ ।
स्वार्थ को बाहर का रास्ता दिखाओ ,
सब एक ही मला के सुंदर फूल बन जाओ ।
ऐसे पक्के रंग में खुद को रंगो,
कि होली जाए पर जीवन से रंग न जाए ।
सीमा रानी मिश्रा
हरियाणा
0 टिप्पणियाँ