कैसे बढ़ाएं महिलाएं घर से आमदनी-संगीता

 यह बात सत्य है कि परिवार चलाना एक स्त्री के हाथ में होता है क्योंकि पुरुष तो केवल बाहर जाकर धन कमाकर ही ला सकता है उसे किस चीज पर कितना खर्च करना है यह बात स्त्री के ऊपर निर्भर करती है स्त्री और पुरुष दोनों मिलकर ही परिवार को कुशलता पूर्वक चला सकते हैं यदि किसी घर में किसी कारण से कोई स्त्री नहीं है तो उस परिवार में किसी भी वस्तु का व्यवस्थित रूप से रहना असंभव  है।
क्योंकि पुरुष अगर सुबह से शाम तक बाहर रहकर धन एकत्रित करता है तो घर आकर आराम करना चाहता है उसके शरीर में इतनी क्षमता नहीं रहती कि वह घर को भी व्यवस्थित ढंग से रख सके उसके सामान कोई भी तरीके से नहीं मिलते वह उल्टा सीधा खाना बनाता है और खा कर सो जाता है अधिकतर पुरुष बाहर ही खाना खाते हैं
इसलिए घर परिवार को सही तरीके से चलाने के लिए उसमें महिला का होना आवश्यक है वह पुरुष के कमाए हुए धन को सही ढंग से सही चीजों पर खर्च करके कुछ बचत भी कर लेती है परिवार की पूरी जिम्मेदारी महिला के ऊपर होती है हर महिला परिवार के सब कार्य करके भी कुछ खुद कमाने की भी इच्छा रखती है जिससे उसे अपने पति या किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े वह अपनी और अपने बच्चों की सब जरूरतें पूरी कर सके घर पर रहकर भी महिलाएं धन कमा सकती हैं उसके लिए जरूरी नहीं कि प्रत्येक महिलाएं पढ़ी लिखी हो कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जिन्हें यदि अगर महिला पढ़ी-लिखी नहीं है तो वह भी कर सकती है और अपने परिवार को और भी अच्छी तरीके से चला सकती है और आने वाले समय के लिए भी कुछ धन एकत्रित कर सकती है यदि किसी स्त्री पर सिलाई कढ़ाई का कार्य आता हो तो वह अपने घर के काम करके बचे हुए समय पर सिलाई कढ़ाई का कार्य करके उसे कुछ धन जमा कर सकती है आजकल बाजारों में सिलाई कढ़ाई बहुत महंगे दर पर हो रही है इसके अलावा महिलाएं घरों में पापड़ कचरी चिप्स आदि बनाकर भी उन्हें बाजारों में बेचकर कुछ धन जमा कर सकती है इसके अलावा अगर परिवार में दो-तीन स्त्री है या लड़कियां है तो वे अपनी जरूरी कार्यों से समय निकालकर घर पर मोती माला. सजाने के सामान. बिंदी बनाना अन्य बहुत से समान है जो बाजारों में बिकते हैं उन्हें घरों में ऑर्डर देकर ही बनवाया जाता है महिलाएं यदि थोड़े-थोड़े करके भी यह कार्य करें तो वह अपने आने वाले समय के लिए कुछ धन जमा कर सकती हैं
और इसके अतिरिक्त यदि कोई महिला खाना बनाने में भली-भांति निपुण हो तो वह हॉस्टलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए लंच बनाने का कार्य भी कर सकती है यह कार्य मैं अपने घर रहकर भी कर सकती है उसके लिए ऑर्डर के अनुसार टिफिन पैक किए जाते हैं और उन्हें उनके बताए हुए पते पर भेज दिया जाता है उससे भी घर बैठे थोड़ी सी मेहनत करके धन एकत्रित किया जा सकता है लेकिन यह सब कार्य एक महिला अकेली नहीं कर सकती उसके लिए उसे परिवार में रहने वाले सदस्यों की मदद की आवश्यकता होगी यदि पूरा परिवार अगर बच्चे भी सब मिलकर कोई भी कार्य करें तो घर बैठे काफी धन कमाया जा सकता है जिससे परिवार में पुरुष की कमाई हो घर में रहने वालों के कमाई को मिलाकर मनुष्य अपनी सब जरूरतों की पूर्ति कर सकता है और आने वाले मुश्किल समय के लिए भी धन एकत्रित कर सकता है
और यदि परिवार में महिलाएं पढ़ी लिखी है तो तो आज कोई घर बैठे ही  ऑनलाइन इतने कार्य होते हैं कि महिलाएं अपने घर के कार्यों से फ्री होकर फोनवे लैपटॉप के जरिए भी धन कमा शक्ति हैं
इसके अलावा समय निकालकर कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी धन कमाया जा सकता है 
इस प्रकार जो कार्य भी सही लगे और उसे करने में कोई परेशानी भी ना हो वह विकल्प चुनकर कोई भी स्त्री धन कमा सकती है और पति-पत्नी दोनों मिलकर अपने परिवार को अच्छी तरह चला सकते हैं जिससे उनके बच्चों में भी कार्य करने की उत्सुकता होगी और परिवार भी कुशल व संपन्न कहलाएगा होता नहीं कोई काम छोटा या बड़ा मेहनती कर्म से हर इंसान सफलता की बुलंदियों को छुए पड़ा।



     संगीता शर्मा     मेरठ



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ