उम्मीद जब छोड़
रही होती है दामन
मन हो बहुत उदास
ज़िन्दगी के ऐसे कई
नाज़ुक मोड़ो पर
मिल जाते हैं
थोड़े भले लोग.
ये थोड़े भले लोग अक्सर
करते हैं बहुत अहसान
मुश्किल राहों को अक्सर
बना देते हैं बहुत आसान.
रेल के सफर में,डिब्बे में
नहीं थी रत्ती भर,बैठने की जगह
मिल गया,एक थोड़ा भला टिकट कलेक्टर
पूरी रात सुला कर लाया अपनी बर्थ पर
सुबह लिए सिर्फ रुपये हज़ार.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की
बहुत लंबी थी कतार
उम्मीद नहीं थी कि नम्बर
आ ही जायेगा इस बार
न जाने कहाँ से अवतरित हुआ
एक थोड़ा भला आदमी
मुझे एक ओर बिठा
खुद ही करवा लाया काम
सरकारी रेट से थोड़े ही
ज्यादा लिए दाम.
पासपोर्ट बनवाने के लिए
दलाल मांग रहा था पांच हज़ार
मेरा संस्कारी मन
कतई नहीं था देने को तैयार
फिर मिल ही गया
एक थोड़ा भला आदमी
चार हज़ार में ही निपट गया
एक जटिल संग्राम.
भीषण बारिश में यकायक
बंद हो गयी थी कार
रात में कहां मिलता कोई मैकेनिक
चलती ट्रक रोक,उतर आया
एक थोड़ा भला ड्राइवर
दो मिनट में ठीक कर पांच सौ मांगे
भारी मन से चुकाते हुए भी
मैं ही देता रहा उसे आभार.
एक दिन हैलमेट नहीं लगाने पर
रोक लिया था ट्रैफिक पुलिस ने
थोड़ा भला सा लगा मैं उसे शायद
थोड़ा भला था शायद वह पुलिस वाला
सौ रुपये लेकर ही छोड़ दिया
नहीं काटा कोई चालान.
निराशा में डूबे हुए भले लोग
सिर खुजलाते कहा करते हैं-
थोड़े भले लोग रह गए हैं दुनिया में
भले लोगों की इस संख्या वाचक प्रतिक्रिया से
असहमत हूँ मैं
संख्या में होंगे ' थोड़े ' ही भले लोग
गुणवाचक ' थोड़े भले ' लोगों से
भरी हुई है यह दुनिया
इन 'थोड़े भले' लोगों से ही
चल रहा है संसार.
जानता हूँ जब भी बनाई जाएगी
भले लोगों की फेहरिस्त
'थोड़े भले' लोगों का नाम
उसमें शामिल नहीं किया जाएगा
बुरे लोग भी उन्हें संदेह से देखेंगे
वे नहीं चाहेंगे कि थोड़े भले लोगों को
बुरे लोगों की सूची में शामिल कर
गिराई जाए ,बुराई की प्रतिष्ठा.
सच तो यह है कि
भले और बुरे
दोनों की सूची से बहिष्कृत
'थोड़े भले' लोगों की
सूची होती है
सबसे लंबी.
बुराई को कोसते हुए
थोड़े भले लोगों की
थोड़े भलाई से
प्रसन्न रहते हैं हम
बुराई को भेदने में असफल हो
हम ही बन जाते हैं
थोड़े भले लोगों के रचयिता
हम ही देते हैं उन्हें प्राणवायु
हम ही बन जाते हैं
उनके जीवन आधार.
'थोड़े भले'लोगों का
निभाते हुए साथ
हम भी कहाँ रह पाते हैं
पूरे के पूरे
हम भी बन जाते हैं
थोड़े भले लोग।
#####
डॉ अनन्त भटनागर
66,कैलाशपुरी, क्रिश्चयनगंज
अजमेर।
9828052917
0 टिप्पणियाँ