फांसी की सजा-उपेन्‍द्र

निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाया जाना  अपने आप मे गर्व की बात है। अपने देश के उन हैवानो  को एक सिख है । जो आज अपने देश के बेटियों के साथ घिनौना अपराध बलात्कार करते रहते हैं । उन हत्यारों के लिए एक बहुत बड़ी सीख है। आज हमें इस बात से बहुत खुशी हुई निर्भया को इंसाफ मिला भले ही 7 साल लगे लेकिन इंसाफ तो मिला हमारे देश के उन दरिंदों को सबक मिल गया जो इसके हकदार थे। आज सारा देश खुशियां मना रहा है । आने वाले दिनों में इस फांसी की सजा के चलते दरिंदों के दिल में डर तो पैदा होगा ही और आगे बलात्कार करने के बारे में भी एक बार सोचेंगे।
 निर्भया के माता-पिता पूरे परिवार के साथ में खुशियां मना रहे हैं। गांव मोहल्ले में आतिशबाजी हो रहे हैं । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया जा रहा है। मैं प्रार्थना करूंगा कि ऐसी घटना कभी भी हमारे देश के बेटियों के साथ ना हो । इस पर लोग रोक लगनी चाहिए


    उपेंद्र अजनबी भदौरा गाजीपुर उत्‍तर प्रदेश




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ