विशेष लेखन प्रतियोगिता
देखो कैसी कठिन घड़ी , बैठे सभी लाचार।
देख मौत सामने खड़ी ,अन्दर भूख की मार।
....
जीवन में सुख - दुख मिलता , बन जाओ धीर वान ।
फिर सुख का पल आएगा, होगा तभी कल्याण।
......
सृष्टि देख विकराल बनी , मानव के लिए काल ।
कलयुग बदले नवयुग में , जय- जय हो महाकाल।
.......
व्यर्थ की चिंता छोड़ कर , अब प्रकृति को पहचान।
हाथ जोड़ कर मांँगो सब , भोले से क्षमा दान।
.......
द्वेष ईर्ष्या छोड़ कर के ,भजते रहो श्रीकंत ।
सबको सन्मति देते हैं , गदाधारी हनुमंत।
.......
कमलनयन हरि जाप करो , सत्य ही हो आधार।
हिंसा पाप को त्याग कर , संस्कृति करो स्वीकार।
सिम्पल काव्यधारा
प्रयागराज
0 टिप्पणियाँ