पुस्तक दिवस पर विशेष
पुस्तक एक धरोहर होती
पुस्तक बन जाती इतिहास
विश्व धरोहर कहलाती जो
कुछ पुस्तक होती है खास
भारत जगत गुरु कहलाया
भारत मे ऋषियो का ज्ञान
आद अनादि काल से ही
भारत की है पुस्तक महान
चार वेद और छ: शास्त्र
पुस्तक ही है अठारह पुरान
रामायण गीता महाभारत
सब लेखक सतं हुये विद्वान
रामचरित्र मानस पुस्तक
लिखे जिस थे तुलसी दास
विश्व धरोहर कहलाती जो ------1
पुस्तक लिखते ज्ञानी ध्यानी
विद्ववान और सन्त महन्त
तन्त्र और मन्त्र की पुस्तक
इंद्र जाल और कई ग्रन्थ
कोकशासत्र ज्योतिष विधा
है नही ज्ञान का कही अन्त
उपचार और औषधि सारे
कबीर मीरा और सूर सन्त
सुखदेव मुनि से ब्रहमज्ञानी
कई पुस्तक लिखे थे व्यास
विश्व धरोहर कहलाती जो -----2
है पुस्तकों से ज्ञान मिलता
सब पुस्तकों मे वर्वण पावै
आद अनादि समय काल से
है सभी बात पुस्तक दर्शावै
युक्ति सयुक्ति और वितर्क के
ये पुस्तक सब प्रमाण करावै
जिस दर्जे तक आज पढाई
सब माध्य्म पुस्तक कहलावै
वक्ता प्रवक्ता और अधिवक्ता
करै पुस्तक से ही सब अभ्यास
विश्व थरोहर कहलाती जो ---3
है पुस्तको मे ज्ञान विश्व का
सभी तरह की हो जानकारी
पुस्तक मे तकनिकी शिक्षा
चित्रकारी सब न्यारी न्यारी
पुस्तकों को शिक्षक मानों
है पुस्तक जग मे भारी भारी
जाखड़ शिक्षा लेनी चाहिए
सब पुस्तको मे शिक्षा सारी
पुस्तक जाने बिना फेल हुये
जो पढ गये वे होगे पास
विश्व धरोहर कहालाती ------4
पुस्तक एक धरोहर होती
यही बन जाती है इतिहास
विश्व धरोहर कहलाती जो
कुछ पुस्तक होती है खाश
अशोक कुमार जाखड़ "निस्वार्थी"
ढ़ाणा, साल्हावास,झज्जर, हरियाणा
विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्मों के अभिनय के लिए
भी संम्पर्क करें। 9451647845 या 7068990410
0 टिप्पणियाँ