अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व स्क्रीन प्रिंटिंग प्रशिक्षण प्रारंम्भ।
साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की तृतीय पुण्य तिथि जिसे महिला उत्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर एक योजना श्रीमती सरोज सिंह महिला रोजगार योजना प्रारंभ हुईा इस योजना के तहत महिला पूरे भारत से आवेदन के आधार पर महिलाओं को अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व स्क्रीन प्रिंटिंग के अलग अलग प्रशिक्षण दिये जायेगें। बनाना सीखा जायेगा। चयनित महिलाओं अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन के पाठृयक्रम आनलाइन दिये जायेगें। वीडियो कान्फ्रेसिंग व वाटस्एप समूह के माध्यम से प्रतिदिन उनका क्लास भी चलेगा। प्रत्येक दिवस क्लास का समय अगल अलग होगा। वाटस्एप समूह में समस्त चयनित महिलाएं एक साथ रहेगीं। माह के अंत में उनकी आनलाइन परीक्षा होगी। सफल होने पर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देते हुए उनको कुछ शार्ट मूवी व डिजिटल विज्ञापन फिल्म में अनुभव के लिए उनके शहर में ही कार्य कराया जायेगा तथा उनको एक ई-फोटो प्रोर्टफोलियो मुफ्त बना कर दिया जायेगा। उनके शहर में उनके प्रशिक्षण के अनुसार व्यवसाय करने हेतु मदद की जायेगी। जिसका खर्च उनके द्वारा, बैंक के द्वारा, संस्था द्वारा संयुक्त रूप से उठाया जायेगा। कोर्स 6 माह का होगा तथा प्रशिक्षको की संख्या तीन होगी। यह योजना 2 अप्रैल से लागू होगी। यह योजना केवल उन महिलाओं के लिए होगी जो विशेष रूप से फोटोग्राफी में रूची रखती हैं। जो कभी सपने में इस पेशे को करना देखी थी। विशुद्व रूप से व्यवसायिक इस योजना में वर्तमान परिवेश के अनुसार, वर्तमान माॅंग के अनुसार ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस में यह सिखाया जायेगा कि आप कैसे खुद एवं अपने क्षेत्र के लोगो को विज्ञापन व्यवसाय, रंगमंच व्यवसाय, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि में सफल बने और बनावें। यह एक विशेष योजना है जिसकी जानकारी के लिए आप 9451647845 पर काल करें।
प्रिटिंग व्यवसाय के तहत उनको स्क्रीन प्रिटिंग की पूरी जानकारी दी जायेगी जिससे वह घर बैठे शादी का कार्ड, विजिटिंग कार्ड, इत्यादि की घर बैठे छपाई कर सकें। छपाई में प्रयोग होने वाले सामना उन्हें प्रदान किये जायेगें। यह प्रशिक्षण ए आई एम पूना महाराष्ट्र व गहमर वेलफेयर सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में दिया जायेगा।
नियम व शर्ते फार्म पर देखें
(01) चयन हेतु फार्म भेजने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020, साक्षात्कार 21-25 अप्रैल 2020, प्रशिक्षण प्रारंभ 02 मई।
(02) 6 माह का यह प्रशिक्षण आनलाइन मैसेज एवं वीडियो काल के माध्यम से दिन में दो बार आप की सुविधानुसार माह में 21 दिन होगा। आफ लाइन प्रशिक्षण हेतु आपको आपके शहर या आप के पास के शहर में बुलाया जा सकता है।
(03) आपको एक मोबाइल स्टैन्ड एवं अपने घर में हरे सूती कपडे का एक 6 गुणे 4 फीट का बैकग्राउन्ड लगाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण बाद आपको संस्था एक ई-पोर्टफोलियो, 2 शार्ट व विज्ञापन फिल्म, माडलिंग का अनुभव देगी।
(04) प्रशिक्षण के दौरान आन लाइन फोटो सूट, लिखित प्रश्नो उत्तरी, विधा की विस्तृत जानकारी के लेख आपको उपलब्घ कराये जायेगें, प्रश्नो के उत्तर आपको समूह पर देना होगा, विशेष समूह नियमावली समूह पर।
(05) प्रशिक्षण पूणतः निशुल्क होगा। फार्म के 100 रूपये आपको देना होगा। प्रमाण पत्र के 500 रूपये देना होगा।
(06) प्रशिक्षण उपरान्त आपको संस्था व्यवसाय के लिए जो समाना उपलब्ध करायेगी उसका कोई मुल्य नहीं देना होगा।
(07) प्रशिक्षण गैर व्यवसायिक है परन्तु प्रशिक्षण के दौरान आपको मौके/अनुभव के रूप में कराये जाने वाले कार्य पूर्ण रूप से व्यवसायिक होगें। प्रशिक्षण के अवधि में आप द्वारा किये गये किसी कार्य का परिश्रमिक आपको देय नहीं होगा।
(08) साक्षात्कार आन लाइन होगा, समय आपके फार्म भेजने वाले मेल या वाटस्एप पर रिप्लाई बाक्स में किया जायेगा।
(09) आपके प्रशिक्षण एवं व्यवसाय पर संस्था का लगभग खर्च 40 हजार होगा। यदि आप चयन के बाद पाॅंच दिन तक अपना प्रशिक्षण नहीं शुरू करती हैं तो आप पर संस्था 6 हजार रूपये का जुर्माना लगायेगी, जो आपको देना होगा।
(10) कुल प्रशिक्षु की संख्या कम से कम 9 एवं अधिक से अधिक 11 होगी। फार्म जमा करते समय आपको 100 रूपया अपने सुविधानुसार जमा करना होगा। फार्म के साथ आपको कुछ फोटो व नो आप्जेशन सर्टिफिकेट भेजना अनिवार्य हैं।
-ः अन्य विशेष जानकारी के लिए आप 7068990410 अथवा 9451647845 पर काल कर सकती हैं, या blakbeautylive24@gmail.com Blakbeauty.live OR sarojsahitya.page
0 टिप्पणियाँ