आनलाइन कवि सम्‍मेलन एक शाम तुम्‍हारे नाम में करें प्रतिभाग

साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा 10 अप्रैल को आनलाइन कवि सम्‍मेलन एक शाम तुम्‍हारे नाम का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए आपकी कविता 7068990410 या 9451647845 पर 09 अप्रैल 2020 की रात्रि तक मिल जानी चाहिए।


नियम व शर्ते
कविता में कोरोना, लाकडाउन शब्‍द का एक बार भी न प्रयोग होना चाहिए और न आपकी कविता इस पर आधारित होनी चाहिए। आपकी कविता 5 मिनट से अधिक की नहीं होनी चाहिए।


कविता के प्रारंम्‍भ में आपको कहना है कि साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज सिंह की तृतीय पुण्‍य तिथि पर साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित कवि सम्‍मेलन एक शाम तुम्‍हारे नाम में मैं अपना नाम स्‍थान अध्‍यक्ष आदरणीया कान्ति शुक्‍ल महोदया की अनुमति से अपना काव्‍यपाठ शुरू कर रही हूँ।


कविता अपनी आवाज में रिकार्ड कर के भेजने के साथ साथ वाटस्‍एप पर जैसे रचना टाइप कर के भेजा जाता है वैसे भी भेजना अनिवार्य होगा।


रचना भेजने के साथ अपनी दो या तीन फूल साइज बिल्‍कुल साफ फोटो भेजें। याद रखें फोटो फुल साइज और केवल दो या तीन।


कविताएं ब्‍लैकब्‍यूटी चैनल के माध्‍यम से प्रकाशित होगीं।

सभी प्रतिभागीयों को प्रतिभाग करने का प्रमाणपत्र भी 11 अप्रैल को दिया जायेगा।


यदि आपकी कविता, प्रस्‍तुति का अंदाज, अच्‍छा रहा और आपकी कविता को पंसद करने वाले लोग अधिक रहे तो आपको 05 से 07 सितंम्‍बर 2020 को होने वाले गोपाल राम गहमरी अन्‍तराष्‍ट्रीय साहित्‍यकार सम्‍मेलन में काव्‍यपाठ का अवसर वं सम्‍मान दोनो दिया जायेगा।



 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ