आनलाइन फैंशन शो तीन मई को

DVIN Foundation Dehradun व आम महिलाओं की खास पत्रिका ब्‍लैकब्‍यूटी के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनांक 03 मई को आन लाइन फैंशन शो का आयोजन किया गया है। इस फैंशन शो में भाग लेने वाले महिलाओं की उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई है। यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निशुल्‍क होगी। इस में भाग लेने के लिए प्रतिभागीयों को  (1) अपने घर के बरामदे, लान,   छत या किसी मन चाहे जगह पर फैंन्सी ड्रेस में स्टाईलिश वाक एडं एक्ट करते हुए दो मिनट का वीडियो बना कर उसी ड्रेस में लिये गये कुछ फोटोग्राफ के साथ संस्‍था के वाटस्‍एप नम्‍बर 7068990410 पर भेजना होगा। संस्‍था द्वार उसे एडिट कर तीन को सुबह 10 बजे क्रमावार ब्‍लैकब्‍यूटी यूटियूब चैनल पर प्रकाशित किया जायेगा। ब्‍लैकब्‍यूटी चैनल पर  वोटिंग 10 मई 2020 बीस तक होगी। लाइक, कमेंट व SUBSCRIBE के आधार पर वोटों एवं निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार 3 विेजेता एवं 10 सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिभागी का चुनाव किया जायेगा।   वीडियों भेजने की अंतिम तिथि 01 मई की रात्रि 08 बजे तक होगी।


प्रथम प्रतिभागी को DVIN मिस/मिसेज इंडिया।
द्दितीय को रनर DVIN मिस/मिसेज इंडिया
एवं तृतीय को ब्लैकब्यूटी आफ द ईयर 
एवं दस प्रतिभागियों को ब्यूटी आफ इयर  से सम्मानित किया जायेगा।


Mrs. Tourism ambassador universe  Asia Pacific2020. नीती सक्सेना, देहरादून ने बताया कि उनकी संस्‍था ग्रामीण व छोटे शहरो में फैंशन शो जैसे कार्यक्रमों में महिलाओं की रूची जगाने का कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में यह एक प्रयास है जिसमें अधिक से अधिक महिलओं को जोड़ने को प्रयास किया गया है। भारत में लाकडाउन के समय जब महिलाएं घर में हैं ऐसे समय में वह अपने समय का उपयोग अपने पलों को यादगार बनाने के लिए, सीखने सिखाने के लिए करें, इससे उनकी प्रतिभा का विकास होगा। उन्‍होंनें अधिक से अधिक संख्‍या में महिलाओं को इस कार्यक्रम में हिस्‍सेदारी करने की अपील की। विशेष जानकारी हेतु वह मेरे नम्‍बर 9557407454 पर या ब्‍लैकब्‍यूटी के संपादक 9451647845 के नम्‍बर पर भी संम्‍पर्क कर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकती हैं। उन्‍होनें चैनल का लिंक सभी को देते हुए इस स्‍क्राइव करने की अपील भी कि जिससे कार्यक्रम शुरू होते ही आपको इसकी जानकारी मिल सकें।


अधिक जानकारी के लिए वीडियों देखें


https://youtu.be/HMAWAJVPtXQ



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ