पुस्तक दिवस विशेष
आओ पुस्तक दिवस मनाएँ हम।
कुछ पुस्तक आप खरीदो कुछ हम।।
पुस्तक दिवस पर खरीद कर पढेंगे।
मिल-जुलकर निर्धन को बाँटेगे।।
निर्धन की दुआएँ ले आएँ हम।
जातिवाद भेदभाव नहीं करें
गीता,रामायण पढों खूब बढो़।
इतिहास के नये कीर्तिमान गढो़।।
पुस्तक का अभाव किसी को न हो।
पुस्तक पढों अच्छे नागरिक बनो।
अ से अनार व ज्ञ से ज्ञानी पढों।
ए से एप्पल, जैड तक पढो़।।
अंग्रेज़ी पढो़ आपस में मत लडो़।
किताबें हमारा सच्चा धन है
पुस्तक वही पड़ता जिसे लगन है
विद्याधन से बड़ा ना कोई धन
चोर भी इसे चुरा नहीं सकता
धनवान भी खरीद नही सकता
बेशकीमती पुस्तक भला सबका
आओ हम पुस्तक दिवस मनाएँ
बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाएँ।।
©️मौलिक
रीता जयहिन्द
विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्मों के अभिनय के लिए
भी संम्पर्क करें। 9451647845 या 7068990410
0 टिप्पणियाँ