पुस्तक दिवस पर विशेष
शानदार बंगले के हाॅल में बड़े स्क्रिन की टी वी, कम्प्यूटर, चार पांच मोबाइल फोन आपस में हंसहंसकर बतिया रहे थे। "ये मानव हमारे बिना नहीं रह सकते।" टी वी ने शान से कहा।रोज हमारा ध्यान रखते हैं, हमें झाड़ते पोंछते हैं।न्यूज, सिरीयल इनके जीवन का हिस्सा है।हां-- कम्प्यूटर चहका"रोज मेरी जरूरत पड़ती है इन्हे। ऑफिस का काम मैं ही तो निपटाता हूं। तभी स्मार्टफोन चहक उठे--- हम तो इन मनुष्यों के हाथ में ही रहते हैं दिन रात।हमसे तो इतना प्यार है कि हम छुटते ही नहीं।
उनके वार्तालाप से थोड़ी दूरी पर एक छोटे से आले में रखी चंद किताबें अचानक उदास हो गयी।उन पर ढेरों धूल जमा थी। लगता था मानों बरसों से उन्हे किसी ने उठाया ही नहीं है। वे आपस में बतियाने लगी "हम कभी साफ सुथरी भी होंगी कि नहीं ?पढना तो दूर दादाजी के जाने के बाद हमें किसी ने पोंछकर करीने से सजाया भी नहीं।तभी 50,000 की कीमत का एप्पल स्मार्ट फोन हंस पड़ा--"अब तुम्हारी कीमत ही क्या रह गयी है?अब तुम्हे कौन पढेगा? चंद दिन गुजरे ही थे कि बच्चों के हाथ से गिरकर एप्पल के दो टुकड़े हो गये।बच्चों ने उसे वहीं पटक दिया और वो भी धूल खाने लगा।
अचानक एक दिन टी वी पर लाॅकड़ाऊन की खबर आने लगी और घर के सारे सदस्य रोज हाॅल में समय व्यतीत करने लगे। एक दिन घर केयुवक युवतियों नेशकिताबों की धूल झाड़कर उन्हे उलटना पलटना प्रारम्भ किया।चंद पेज पढे जाने लगे। और---और सिलसिला प्रारम्भ हो गया पढने का। वे आपस में बतिया रहे थे। " देख देख रश्मिरथी पढी ? कितनी बेहतरीन है। अरे ये गदान पढ , सर्वश्रेष्ठ है और ये मृत्युंजय, रागदरबारी, वयं रक्षामः, साकेत, राम की शक्तिपूजा--"हर कीताब अब उनकी दिनचर्या में शामिल होने लगी। पूरा आला किताबों सहित साफसुथरा होकर चमचमा रहा था और गोदान मुसकराकर अपने साथियों से कह रही थी। हम अमिट हैं, कालजयी हैं, अमर हैं।हमारे अस्तित्व को कोई खत्म नहीं कर सकता। हम अनमोल हैं ,बेशकीमती क्यों कि हम इंसानों के भाव रूपी शब्दों से गढे गये हैं।उनके दिमाग से नहीं आत्मा और अंतरआत्मा से से जन्मे हैं। निश्चिंत रहों, हम भले ही कभी कभी धूल खा लें परन्तु इस एप्पल की तरहा कभी नहीं मरेंगें।
सुषमा व्यास 'राजनिधि
इंदौर, मध्यप्रदेश
विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्मों के अभिनय के लिए
भी संम्पर्क करें। 9451647845 या 7068990410
0 टिप्पणियाँ