ज्ञान की कुंजी-मनोरमा

पुस्तक ज्ञान की कुंजी है अथाह भंडार है ।
पुस्तक के माध्यम से हम अनेक प्रकार का
ज्ञान अर्जित कर सकते हैं ,मनोरंजन की ,
बातें भी करते हैं ,पुस्तक  मनुष्य की सच्ची मित्र है ।
व्यस्त उबाऊ क्षणों मे खुशी का लम्हा है ।
पुस्तक हमारा ज्ञान तर्क शक्ति
बौद्धिक ज्ञान बढ़ाता है ।
पुस्तक एक अमर तत्व है,
यह ज्ञान का बगीचा है ।
तनमन को बहलाने के लिए
एक कोहिनूर हीरा है मन की
बैसाखी है ।पुस्तक पढ़कर मन मै प्रतिपल मस्तिष्क मे
ताजगी लाता है ।मन पंछी,
उड़ता ,एकाग्रता में खो जाता
है ,भांति भांति के चिंतन उर मै लाता है ,
अपनी पहचान बढ़ाता है ,मुझे इस पर गर्व है।


  मनोरमा जोशी ।
पुस्‍तक दिवस पर विशेष


विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के अलग अलग प्रशिक्षण दिये
जायेगें। विशेष जानकारी एवं माडलिंग व
शार्टफिल्‍मों के अभिनय के लिए भी संम्‍पर्क करें।
9451647845 या 7068990410



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ