हनुमान जी के दिल में बसने वाले कौशल्या नंदन,पिता के वचन निभाने हेतु राज्याभिषेक छोड़ वन को जाने बाले,सबरी के प्रेम भाव में जूठे बेर खाए। अहिल्या के तारणहार हो आप।केवट को भवसागर पार कराया।भ्राता धर्म निभाया पुरुषार्थ, त्याग और बलिदान के आदर्श मर्यादा-पुरुषोत्तम श्री राम, शील सौंदर्य के धनी असितत्व थे श्री राम जी उनकी वाणी से सम्पूर्ण भारतीय समाज सदियों से अनुप्राणित होता रहा है, सदियों वर्ष पूर्व आज के शुभ अवसर मे जगत कल्याण हेतु इस पावन पवित्र धरा पर अवतरित हुए थे! उनका सम्पूर्ण जीवन , मत्वपूर्ण मानवीय संवेदना उत्थान एवं मानव-जाति के लिए एक श्रेष्ठतम आदर्श का उदाहरण है! क्या हमें उनके प्रेरणादायक जीवन से कुछ ग्रहण नही करना चाहिए? आज सम्पूर्ण वसुधा के सौभाग्य का बड़ा दिन है ! राम के चिंतन से ही हम हृदय की पीडा़ और अनेक संताप मिट जाते हैं! संयम , जो श्रीराम का श्रेष्ठ दृष्टांत है, का आश्रय लेकर हम कोरोना पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं!कोरोना महामारी विषाणु राम के चिंतन और मनन से अदृश्य हो सकता ,बुराई पर आराधना की अचछाई की जीत होगी राम नवमी की हार्दिक बधाई! अनंत शुभकामनाएँ:
अंकिता सिन्हा
विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के अलग अलग प्रशिक्षण दिये
जायेगें। विशेष जानकारी एवं माडलिंग व
शार्टफिल्मों के अभिनय के लिए भी संम्पर्क करें।
9451647845 या 7068990410
0 टिप्पणियाँ