किताबें -धीरेन्‍द्र

पुस्‍तक दिवस पर विशेष


दुबके हुए जज़्बात का इजहार है किताब।
साहित्य सेवियों का  श्रंगार है  किताब।
निष्प्राण किताबें भी जब बोलने लगे,
लड़ने को गरीबी से, हथियार है किताब।


बिरहा के वर्ष,पल भर अभिसार है किताब।
संगम है, किसी दौर में दीवार है किताब।
दामन में  किताबों के  कई  रंग  है  भरे,
हृदयों में छुपे प्रीत,प्रेम,प्यार है किताब ।


रोमांच भरी दुनिया का द्वार है किताब।
वक़्त के दरिया की गहन धार है किताब।
संसार  का  इतिहास  किताबों में  भरा हैं,
हम सब के लिए ज्ञान का भंडार है किताब।



धीरेंद्र कुमार जोशी
अट्ठारह सरदार पटेल नगर कॉलोनी
 कोदरिया महू मध्य प्रदेश


 


विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्‍मों के अभिनय के लिए
भी संम्‍पर्क करें। 9451647845 या 7068990410


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ