लेख - मन की बात
वैसे तो बातचीत के कई प्रकार हैं लेकिन सबसे उत्तम जो बातचीत करने का तरीका है वो है मन के साथ बातचीत.मन की बातचीत के काफ़ी फायदे हैं.
1. मन की बात से हम अपने बारे में खुलकर सो सकते हैं.
2. मन की बात से हम अपना मूल्यांकन कर सकते हैं.
3. मन की बात से हम अपने भीतर छिपी अपनी शक्तियां जान-पहचान सकते हैं.
4. मन की बात से कभी किसी भी प्रकार के
्वा्द्वा्द्द्वा्द््् की कोई गुंजाइश नहीं रहती.
5. मन की बात हमें ख़ुशी प्रदान करती है.
6. मन की बात कभी भी किसी भी खाली समय
में की जा सकती है.
7. अगर मन की बात को अपने काम में लाया जाए
तो सफलता ज़्यादा दिन दूर नहीं रह सकती.
8. आमतौर पर हम मन की बात को ज़्यादा
तवज़्ज़ो नहीं देते और मन की बात केवल मन
तक सीमित होकर रह जाती है.
9. मन की बात में कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं
होती.
10. मन की बात हमेशा चलते रहने वाली और
कभी ना ख़त्म होने वाली प्रणाली है.
11.मन की बात का कोई विकल्प नहीं हो सकता.
12. मन की बात हमें अंदर से मज़बूत बनाती है.
13. मन की बात हमें स्वाभिमान के साथ जीना
सिखाती है.
14. मन की बात श्रोताओं को सुनने के लिए
उत्सुक बनाती है.
15. मन की बात हमारे लिए बहुत अच्छी
प्रेरणादायक हो सकती है.
16. मन की बात में आवाज़ वैकल्पिक है.
17. मन की बात से हम किसी मुद्दे पर सभी
पहलुओं से निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं.
18. आज के युग की हर खूबसूरत चीज़ किसी न
किसी के कभी न कभी मन की बात रही है.
19. मन की बात जीवन में बढ़ोतरी के लिए बहुत
जरूरी है.
20. कई बार हमारे सपने भी हमारी मन की बात
होते हैं.
द्वारा - सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता"
झज्जर (हरियाणा )
संपर्क +91-9466865227
0 टिप्पणियाँ