नाम-: डाॅ अखंण्ड प्रताप सिंह उपनामः अखंड गहमरी
पिता -: श्री अशोक कुमार सिंह
माता : स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह ;मृत्यु (02/04/ 2017)
पत्नी : ममता सिंह
जन्मतिथि -: 09 अक्टूबर 1980
प्रथम व्यवसाय -: 09 दिसम्बर 1992 उम्र 12 वर्ष
साहित्यिक जीवन: 13 अक्टूबर 2014
शैक्षिक योग्यता : स्नातक हिंदी व इतिहास
तकनीकी योग्यताः-:हिंदी टाइपिंग, कम्प्यूटर डिजाइनिंग, 1995 से स्टील व वीडियो फोटो ग्राफी, एडिटिंग, बेवडिजाइन विज्ञापन बैनर वीडियो, बुक कम्पोजिंग इत्यादि।
अनुभव
01 अक्टूबर 2002 से 01 जुलाई 2014 तक अमर उजाला संवाददाता।
09 सितंम्बर 2006 से 30 सितंम्बर 2009 तक कम्प्यूटर प्रशिक्षक के रूप में कार्य
24 जनवरी 2015 से साहित्यिक पत्रिका साहित्य सरोज का प्रकाशन।
2016 से 2018 सितंम्बर तक साहित्यकारों की दुनिया बेब पत्रिका का संपादन।
27 सितम्बर 2018 से महिलाओं की आनलाइन पत्रिका ब्लैकब्यूटी का प्रकाशन।
साहित्यिक कार्य-ः
गाजीपुर शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित गाजीपुर दर्शन के लेखक मंडल में ।
संपादन- साझा काव्य संग्रह तेरी यादें,अब तो,गुमषुम जिन्दगी,मत छीनो बचपन।
आयोजन -ः
प्रसिद्व जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में 2015 से गहमर में दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन।
(02) प्रत्येक वर्ष अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 30 महिलाओ का सम्मान।
(03) 2018 से अपनी माॅं की स्मृति में उनके पुण्य तिथि 02 अप्रैल को महिला उत्थान दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 33 महिलाओं का सम्मान, कवयित्री सम्मेलन, फैशन शो, परिचर्चा का आयोजन तथा प्रत्येक वर्ष 11 महिलाओं को आन लाइन प्रशिक्षित कर उनको रोजगार व उनकी स्मृति में ही महिलाओं के उत्थान हेतु कार्यक्रम , सेमिनार।
प्रकाशित पुस्तक -: कोई नहीं,
पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों व काव्य रचनाओं की संख्या: 6
सम्मान -: 29 अप्रैल 2018 को पश्चिम बंगाल राज्यपाल महामहिम केशरी नाथ त्रिपाठी तथा 05 दिसम्बर 2018 को त्रिपुरा के राज्यपाल महामहिम हुकुम सिंह व तमिलनाडु के महामहिम द्वारा एवं त्रिसुगंन्धी साहित्य, कला एवं संस्कृति संस्थान पाली, विश्व हिन्दी संस्थान कल्चरल आर्गेनाइजेशन, कनाडा, म0प्र0 लेखक संघ दतिया, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, मुक्तक लोक मंच, गोपाल राम गहमरी सेवा संस्थान द्वारा ,नागरिक अभिंनदन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार सम्मानित। विक्रमशीला विद्यापीठ भागलपुर द्वारा 2016 को विद्यावाचस्पति की उपाधि।
हादसा: 01 अक्टूबर 2009 को रात 11 बजे कार व ट्रक के एक्सीडेंट,पैर खराब।
हावी: भ्रमण करना, वीडियो व स्टील फोटोग्राफी कर उसकी एडिटिंग करना तथा स्वांतसुखाय में लेखन कार्य।
भविष्य में: गौमुख से गंगासागर तक नाव से भ्रमण एवं माता जी के नाम पर महिला उत्थान एवं रोजगार का कार्य।
व्यवसाय -: व्यवसाय की तलाश, अपनी टेलीफिल्म, माडलिंग,विज्ञापन एजेंसी के लिए प्रयासरत।
प्रेरणा-: कान्ति माॅं भोपाल।
नापंसद शब्द: लोग क्या कहेगें। ये मुझसे नहीं होगा। समय नहीं है।
लेखन में प्रमुख पात्र - मेरी पूर्व प्रेमिका गजगमिनियॉं एवं वाइफ होम
शोध : घरेलू महिलाओं में समय की कमी एवं वर्तमान शिक्षापद्वति का बच्चों पर असर।
पता: स्टेशन रोड, विकास भवन, ग्राम गहमर, पोस्ट गहमर, थाना गहमर, जिला गाजीपुर उ.प्र. पिन 232327 मोबाइल 9451647845 ईमेल akhandgahmari@gmail.com
प्रकाशित पत्रिका: त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज व आम महिलाओं की खास पत्रिका ब्लैकब्यूटी।
0 टिप्पणियाँ