मॉं -आशा जाकड़


एक दिन आपका में-आशा जाकड़ 

तूने दिया  जीवन को आकार,
तुझसे मिली है खुशियां हजार ,
किया मुझमें  संस्कार- निर्माण,
तू करुणा, वात्सल्य का प्रमाण।


माँ तू धरती और आकाश ,
तू है जीवन का विश्वास ,
तू है रिश्तों का अहसास,
तुझसे जीवन का विकास।


अंधड़ में  दीप सी उजास,
तुझसे जीवन का  प्रकाश,
तू सजाती पर्व  की गरिमा ,
मिलती जीवन की महिमा।


बहती नदियों सी कलकल,
मिटाती जीवनकी हलचल,
तू शान्त ,समुद्र सी  गंभीर ,
प्रेम,त्याग,ममता कीतस्वीर।


तेरा कर्ज चुका सके न कोई,
करले लाख जतन चाहे कोई ,
जिसके ऊपर तेरा वरद हस्त,
माँउसे झुका सकता न कोई।


माँ तू बेजोड़ और अनमोल,
तेरी ममता का न कोई मोल,
माँ ग्रीष्म में तू शीतल छाँह,
सिखलाती  जीवन की राह।


तू है गीता वेद और पुराण,
तुझमें बाइबिल और कुरान,
माँ तुझमें ममता की शक्ति,
है ईश्वर की अनुपम भक्ति़।



आशा जाकड़
9754969496




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ