हमारे पड़ोस में सामने वाला मकान कई दिनों से खाली पड़ा था लाफ डाउन के एक दिन पहले ही उसमें सामान से भरा एक ट्रक आता है पतिदेव बाहर निकल कर देखते हैं कि अरे वाह नए-नए पड़ोसी आए हैं पति बोले अजी सुनती हो अच्छा पढ़ा लिखा परिवार लग रहा है चलो अच्छा हुआ सुबह-सुबह खाली मकान का मुंह नहीं देखना पड़ेगा मैंने भी पति की बात का समर्थन किया और काम में जुट गई पति बोले सामान से लगता है बहुत पैसे वाले हैं पर कोई व्यक्ति नहीं दिख रहा तभी दोनों कर ट्रक से उतर कर सामान अंदर ले जाने लगते हैं तभी एक और कार आकर रूकती है और उसमें एक महिला और चार पांच साल का एक बच्चा भी रहता है दोनों अंदर चले जाते हैं पति दूर से ही देखते रहते हैं महिला अच्छी खासी कद काठी की लग रही थी पति बोले अजी सुनती हो एक गाड़ी और आई है और लगता है परिवार भी आ गया शाम को चलते हैं मिलने मैंने कहा हां हां चलते हैं अभी आज ही तो आए हैं अगर पति जी को चैन ना पड़ा और वह मिलने चले गए पति बच्चे से बोले हेलो बेटा क्या नाम है आपका आप कहां से आए हो और मम्मी पापा कहां है बच्चा बोला मम्मी तो नहीं आई नाही पापा आए हैं अंकल आपको पता नहीं है आज से लाभ डाउन हो गया अब मम्मी 21 दिन बाद आएगी फिर फिर वह आपके साथ कौन आई थी बच्चा बोला वह मेड है मेरी पति सुनकर चौंके और बेचारे पति जी का 21 दिन का लाक डाउन 3 मई तक बढ़ गया पड़ोसन के इंतजार में।
नीता चतुर्वेदी, विदिशा मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ