प्रतिभा पलायन-रीता जयहिंद

विषय-प्रतिभा पलायन का कारण और निदान
आजकल अक्सर बच्चों में प्रतिभा की कमी होती है क्योंकि माता-पिता बच्चों को पढ़ाई पर अधिक बल देते हैं ,"यदि बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो बच्चों में क्या प्रतिभा है ये माँ से अधिक कोई नहीं जानता। यदि आपके बच्चे का रूझान किसी कला- पेंटिंग ,गीत- संगीत या अन्य कहीं है तो जबरदस्ती पढ़ाई को मज़बूर मत करें उसके अपनी रुचि अनुसार सीने दो जिससे वो कामयाब होगा और उसकी प्रतिभा निकल कर आएगी । कभी ऐसा भी होता है बच्चा आर्ट काॅमर्स में रुचि रखता है पर माता पिता को जबरदस्ती डाॅकटर, वकील या पायलट बनाने का भूत सवार रहता है जिससे बच्चा पढाई से जी चुराया है और स्कूल जाने से बीता है, कम नंबर लाने पर बच्चे को डाँटना, पीटना नहीं चाहिए बल्कि उसे प्यार से समझकर पूछना चाहिए कि तुम क्या बनना चाहते हो और घर का माहौल भी तनावपूर्ण नहीं होना चाहिए।बच्चे से दोस्त बनकर बात कीजिए तो वो आपको सब कुछ बताएगा।
उसकी रुचि अनुसार घर का भोजन और हाथ-पैर साफ रखने की आदत.से भी बच्चा प्रसन्नचित्त रहता है। आप ऐसा करके देखिए आपका बच्चा कभी पढाई में पिछडे़गा और उसकी प्रतिभा निगलकर सामने आएगी।


रीता जयहिंद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ