प्रेरणादायक पुस्‍तकें-प्रीति

पुस्‍तक दिवस पर विशेष



पुस्तकें ज्ञान की अपार भंडार हैं ,
पुस्तकों का ऋणी समस्त संसार है।


ज्ञान  की वृद्धि में बहुत सहायक हैं,
छात्र- छात्राओं  के लिए लाभदायक हैं।
पढ़लिखकर जीवन जीने योग्य बनता है,
जीविकोपार्जन हेतु मिलता रोजगार है।
पुस्तकें ज्ञान की अपार भंडार है।


पुस्तकें  प्रत्येक जन के लिए प्रेरणादायक हैं,
बुद्धि, विवेक , ज्ञान की परिचायक हैं,
अज्ञानी जन पशु समान होता है,
विद्या से ही मनुज पाता उच्च संस्कार है।
पुस्तकें ज्ञान की अपार भंडार है।



 पुस्तकें आम इंसान को बनाती नायक हैं,
शिक्षा से ही  अखण्ड अधिनायक है।
अज्ञानी उर में उपजता है द्वेष का अंकुर,
शिक्षा से जन जन में होता प्रेम का संचार है,
पुस्तकें अपार ज्ञान की भंडार है।


प्रीति चौधरी "मनोरमा"
जनपद बुलन्दशहर
उत्तरप्रदेश


विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्‍मों के अभिनय के लिए
भी संम्‍पर्क करें। 9451647845 या 7068990410



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ