विश्व पुस्तक दिवस पर विशेष
पुस्तके मानव जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है । महात्मा गाँधी ने पुस्तकों को व्यक्ति का सच्चा मित्र कहा था । पुस्तकें ज्ञान का भंडार होने के साथ-साथ पूरे समाज पर प्रभाव डालने की अद्भुत क्षमता रखती है पुस्तक में एक ऐसी शक्ति होती है कि वह देश में जागृति का मंत्र फूंक देती है । कमजोर मानव को बल दे देती है ।भले ही आज भौतिक विज्ञानवादी युग में लोग किताबों से दूर हो गए हैं । मानव कंप्यूटर और मोबाइल के इतने नजदीक हो गए हैं कि किताबों को तो भूल ही गए हैं पर साहित्य को हमेशा समाज का दर्पण कहा गया है ।
पुस्तकों का महत्व --
मानव समाज के लिए पुस्तके सर्वाधिक लाभदायक है ।यह व्यक्ति के लिए आनंद तथा ज्ञान प्राप्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है और यह मानव समाज में क्रांति उत्पन्न करने की क्षमता रखती है । पुस्तके अपारशक्ति के साथ-साथ साहस व प्रेरणा की स्रोत भी है । पुस्तकों में निराश व्यक्ति को साहस व आशा प्रदान करने की क्षमता है और यह हमें कभी अकेला अनुभव नहीं होने देती ।पुस्तको ने मानव के ज्ञान को विस्मृत होने से बचाया है ।पत्ते ताड़-पत्र , कांस्य- पत्र आदि पुस्तकों के प्रारंभिक रूप है ।मानवीय अनुभव को विस्तृत करने तथा अपने इतिहास की जानकारी देने में पुस्तकें हमेशा सहयोगी रही है। पुस्तकों ने विभिन्न देशों की विचारधाराओं को एक आधार पर सोचने के लिए बाध्य किया है । मानव जीवन में पुस्तक का बड़ा महत्व है ।
सीता देवी राठी
कूचबिहार
पश्चिम बंगाल
विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्मों के अभिनय के लिए
भी संम्पर्क करें। 9451647845 या 7068990410
0 टिप्पणियाँ