पुस्‍तक-मनीषा

पुस्तक दिवस विशेष


इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं पुस्तक। 
अनुभव, ज्ञान की प्राप्ति कराती हैं पुस्तक। 
कुछ हल्की, कुछ भारी होती हैं पुस्तक। 
दिव्य विचारों की फुलवारी होती है पुस्तक।


पढ़ने पर असीम सुख का आनन्द कराती हैं पुस्तक। 
सफल होने का विश्वास दिलाती है पुस्तक। 
देश, विदेश की सैर कराती हैं
 पुस्तक। 
घर बैठे सारा संसार दिखाती है पुस्तक।
प्रेम का सागर,आनंद का झरना है पुस्तक। 
यूं समझो की मानव सभ्यता का गहना है पुस्तक।


मनीषा जोशी
खोपोली महाराष्ट्


विज्ञापन-:अभिनय/माडलिंग, स्टील/वीडियो
फोटोग्राफी व एडिटिंग, डिजिटल विज्ञापन व
स्क्रीन प्रिंटिंग के लाकउाउन में अलग अलग
प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विशेष जानकारी एवं
माडलिंग व शार्टफिल्‍मों के अभिनय के लिए
भी संम्‍पर्क करें। 9451647845 या 7068990410



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ