संयुक्त परिवार -सुरेंद्र

 संयुक्त परिवार की विशेषता


जैसे-जैसे मानव तरक्की कर रहा है उसका शिक्षा स्तर बढ़ रहा है और  उसके सोचने, समझने की शक्ति विकसित हो रही है. जब मानव जीवन शुरू हुआ था तब वह समूह में (कबीलों में )रहता था. तब उसके पास जीवन यापन के सीमित साधन थे और उसका बसर उनके द्वारा किए जाने वाले शिकार पर होता था. जैसे-जैसे समय बीतता गया मानव जीवन कबीले से बडे -घर (संयुक्त परिवार ) में तब्दील हो गया और उसने अपना रहन-सहन कुछ ऊपर उठाया और उसके पास रोज़गार के साधन बढ़ने लगे. सरकारें नयी-नयी नीतियाँ लाने लगी और महंगाई बढ़ने लगी. आलम ये था की संयुक्त परिवार में कमाने वाला एक व्यक्ति होता था और खाने वाले कई-कई. आय का एक स्त्रोत और उसमे परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतें पूरी करना. इन्हीं बातों के बीच परिवार के सदस्यों में थोड़ी अनबन भी हो जाती थी. बदलते वक़्त के साथ यह महसूस किया जाने लगा कि एक आदमी के लिए बड़ा परिवार चला पाना मुश्किल हो रहा है इसलिए सबकी सर्वसहमति से सभी बेटों को अलग रहने दिया जाए और इस तरह एकल परिवार की शुरुआत मानी जा सकती है. जैसा कि हम सभी जानते है प्रत्येक कार्य के कुछ फायदे भी होते हैं और नुकसान भी.नीचे हम  संयुक्त परिवार से होने वाले फायदों का जिक्र करेंगे. 


1.संयुक्त परिवार में तमीज़ और तेहज़ीब पायी जाती है. 


2. संयुक्त परिवार में ज्यादातर एक ही परिवार  मुखिया  होता है जिसके आदेश सभी सदस्य मानते हैं. 


3. संयुक्त परिवार के बच्चे मिलनसार पाए जाते है.
 
4. संयुक्त परिवारों में सभी सदस्यों के बीच बैठकर सलाह-मशविरा किया जाता है. 


5. संयुक्त परिवार में होने वाले सभी आयोजनों का खर्च सभी कमाऊ सदस्य मिलकर वहन करते हैं. 


6. संयुक्त परिवार में सभी सदस्य एक-दूसरे के मान -सम्मान का ख्याल रखते हैं. 


7. संयुक्त परिवार से खानदान की समृद्धि का भी आभास होता है. 


8.संयुक्त परिवार में बाहरी लोगों पर किसी भी काम के लिए निर्भर होकर नहीं रहना पड़ता अर्थात एक दूसरे के सम्पर्क और सहायता से ही सभी कार्य पूर्ण हो जाते हैं. 


9.संयुक्त परिवार में सभी सदस्यों की ज़िम्मेदारी सभी मिलकर उठाते हैं. 


10. संयुक्त परिवार में ज्यादातर आर्थिक परेशानियां नहीं देखी जाती. 


11.संयुक्त परिवार के बच्चे आपस में खेलकर समय बिता लेते हैं और उन्हें बाहर से बच्चों की ज़्यादा दरकार नहीं रहती. 


12.संयुक्त परिवार की महिलाएँ घर के कामों में एक दूसरे का हाथ बंटाती है और मिलकर सभी काम कर लेतीं हैं. 


13.अपने समाज में क्राइम दर के बढ़ने का एक कारण संयुक्त परिवारों का विघटन भी है. 


14.संयुक्त परिवार की महिला यदि नौकरीपेशा है तो वो अपने बच्चों को उनके दादा-दादी या अन्य बुजुर्ग के पास छोड़कर काम पर जा सकती थी लेकिन संयुक्त परिवारों के विघटन से उन्हें अपने बच्चों को बेबी केयर जैसे सेंटर पर छोड़कर जाना पड़ता है जिससे उनपर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. 


15.संयुक्त परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं. 


16.संयुक्त परिवार के सदस्यों में बहुत अच्छा सामंजस्य पाया जाता है. 485


17.संयुक्त परिवार के बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान मार्गदर्शन उनके घर से ही सुदृढ़ होने लगता है जिससे उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है. 510


18.संयुक्त परिवार हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखते हैं जो कि आज के समय में बहुत जरूरी है. 


संयुक्त परिवार के और भी बहुत से फायदे हैं. लेकिन सभी बातें वक़्त के साथ बदल रही हैं और हम खुद से ही दूर होते जा रहें हैं. 


द्वारा -सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
713/16 छावनी झज्जर (हरियाणा )



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ