संयुक्‍त परिवार-ज्‍योति रतन

संयुक्त परिवारों के फायदे
1. संयुक्त परिवारों  के विघटन से परिवार एक मकान से कई मकानो मे बट गये है लेकिन जब परिवार एक रहते तो   कई फायदे हैं. जैसे जब कभी भी जरूरत हो तब परिवार के सदस्यों का पूरा समर्थन मिलता है, जब कोई नौकरी के लिए दूसरे  शहर जाते हैं तो उसके  बच्चे घर में अकेले नहीं रहेंगे,।सभी आपस मे  उ अपने सुख और दुख साझा कर सकते हैं।
2.  एकल परिवारो के कारण  दिन के समय में घर में चोरियां हो जाती हैं, क्योंकि घर में कोई भी नहीं होता है, इसलिए यदि वहाँ एक संयुक्त परिवार होगा, तो  चोरियों के मामलों में भी  कमी आती है ।
3. , यदि परिवार के सभी सदस्य को एक साथ रह रहे हैं तो मुसीबत मे  दूसरों से मदद माँगने की जरुरत नहीं होती है।
4. सन्युक्त परिवार का प्रत्येक व्यक्ति अपने विचार साझा करेगा और एक अच्छा निर्णय लेगा।
5. आप संयुक्त परिवार मे चाह कर  भी कोई बात गुप्त नहीं रख सकते .. जो आप  गुप्त रखना चाहते हैं .... हर कोई उसे जानना चाहेगा.. तो कोई गोपनीयता नही रहती है ।
6यदि कोई  सोचे की उसी की  राय प्रथम राय हो..इसके विपरित लेकिन अगर सन्युक्त परिवार मे बहुमत अपकी राय नहीं चाहता है तो उसे एक्ल निर्णय के लिये स्वतंत्र कर देते है।
7. सन्युक्त परिवार मे  कोई एक भी गलती करता है .... वह गलती सभी सदस्यों को प्रभावित करती  है, तो संयुक्त परिवार में उस गलती के लिए उसको सजा दी जाती है ।
8. संयुक्त परिवार की समस्याओं से भी लाभ होता है. कई समस्याओं के रूप में वे हमारे जीवन का हिस्सा हो सकता है, जैसे हम दिन प्रतिदिन उनका सामना करते हैं लेकिन वे समस्याएं दोष देने का कारण नहीं हो सकती और एकल परिवार को त्याग कर संयुक्त परिवार के सभी लाभों का का आनन्द लें।
9. एक संयुक्त परिवार का आनंद तभी आ सकता है अगर वहाँ परिवार के सदस्यों के बीच एक अच्छी सोच है. नहीं तो जैसे ही भेदभाव उत्पन्न होंगे यह संयुक्त परिवार को बनाए रखने में बहुत मुश्किल हो जाता है।
10.  संयुक्त परिवार का मुख्य ऊद्देश्य सदस्यों के लिए स्वस्थ और निस्वार्थ नैतिक मूल्यों को बना कर रखना  है.  जिसे परिवार के बडे  मुखिया के साथ होना जरूरी होता है।
11. एक संयुक्त परिवार -के बडे   बुजुर्ग से मार्गदर्शन मिलता  है. उनका अनुभव ही बच्चो को सही तरह से लालन पोषण प्रदान सकता है  ।
12 युवा और बुजुर्ग मे एक पीढ़ी का अंतर होता है और युवा, सदैव बुजुर्गो से  सहमत नहीं होता ।बुजुर्ग क्या  कह रहे हैं युवा सुनना नही चाहता तब   वहाँ कुछ विसंगतियों हो सकती हैं।
13। . संयुक्त परिवार का केवल एक ही अवगुण यह है की सभी अपनी मन सभी सदस्यो की राय एकमत ना हो तो विघटन की  समस्या हो जाती है   ।                
14  सन्युक्त परिवारो के विघटन ने कभी भी किसी को कोई भी त्योहार मिल कर नही मनाने दिया ।है। एकल हो कर मना भी ले तो अत्मिक खुशी नही मिलती ।                                    
15 वर्तमान समय मे पुन: सन्युक्त परिवार की आवश्यकता है ।              
                         
  ज्योती किरन रतन ।।



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ