सपना-सरिता

सपना कार्यक्रम के तहत


वो कोई अपना सा मेरा ,
या था कोई सपना मेरा ।


समन्दर में दर्द के डूबकर ,
दिशाएं लहरो की मोड़कर
तभी थामा था हाथ मेरा ,
बना था किनारा वो मेरा ।।


पुकारा था नजदीक आकर,
नाम मेरा ,उसने जगाकर ।
कुछ पल का साथी था मेरा ,
बना था जो सहारा मेरा ।।


वो कोई अपना सा मेरा ,
या था कोई सपना मेरा ।


नींद नहीं ऑंखों में मेरी ,
बिखर गया वो सपना मेरा ।
टूटें सपने का वो साथी,
नहीं किनारा था वो मेरा ।।


डूबती उतरती हूं जब मैं,
पीडा़ के अथाह समन्दर में ।
खामोशी से आगे बढकर ,
थाम लेता कभी हाथ मेरा।।


वो कोई अपना सा मेरा ,
या था कोई सपना मेरा ।


जीवन के इस भवसागर में ,
नईआशा सहारा मेरा
चमकता है दूर लहरों में,
बन आकाशदीप मेरा ।।


साथी था टूटे सपने सा ,
था सुहाना किनारा मेरा ।
वो कोई अपना सा मेरा,
या था कोई सपना मेरा ।।



सरिता सिंह स्नेहा 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ