नानी आपको याद है ना ।अगले हफ्ते मेरा बर्थडे आने वाला है।आप मुंबई में होकर भी मुझे आशीर्वाद देने नहीं आसकती इस लाकडाउन के कारण। हाँ बेटा लाकडाउन का मतलब है सब पर लॉकडाउन। बस एकऑनलाइन है जिसके जरिए मिललेते हैं, बातचीत हो जाती है और वीडियो कॉल में शक्ल देख लेते हैं। मैं एक आईडिया बताऊँ।
हां नानी बोलिए।
तेरे बर्थडे के दिन एक" ऑनलाइन बर्थडे सेरेमनी धूम धड़ाका" पार्टी रखते हैं । अपने मम्मी- पापा और भाई के साथ केक काटते हुए बर्थडेसॉन्ग के साथ एक वीडियो बना लेना। बर्थडे पार्टी शुरू होने से पहले हम सभी बच्चों का इंट्रोडक्शन देंगे कि कितने बच्चे भाग ले रहे हैं। सभी बच्चे अँगूठी दिखाकर अपनी उपस्थिति बतायेंगे। फिर कुछ बच्चों का डांस और सॉन्ग शुरू कर देंगे । 5-6 बच्चों के सॉन्ग के बाद फिर तुम्हारा केक काटते हुए वीडियो लगा देंगे। फिर बच्चों का डांस ,.गाना।
नानी ये ऑनलाइन प्रोग्राम अरेन्ज कौन करेगा ?
अरे मैं हूं न, और ये तुम्हारी मॉम है। कितने फ्रेंड हैं सबके नाम लिख लेना और उनसे पूछ लेना कि तुम लोग क्या - क्या करोगे। डांस, सॉन्ग ,जोक या कोई कहानी। फिर लिस्ट में लिखे नामों को क्रम से पटल पर बुलाएंगे सब बच्चों से कहना अपनी ऑडियो या वीडियो तैयार कर लें और जैसे ही हम उनका नाम पटल पर बुलाएंगे, वे अपना ऑडियो भेज देंगे। उनकी ऑडियो को देखकर सभी लोग खुश होंगे और अपने कमेन्ट देंगे। उसके 5 मिनट के बाद हम दूसरा नाम कॉल करेंगे । बीच-बीच में बच्चों को नाश्ता भी । अरे वाह नानी ।
अंत में सबको लजीज भोजन ।ठीक है सभी बच्चे एक डेढ़ घण्टे डांस गाना जोक से खूब एंजॉय करेंगे और तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेशन हो जाएगा। वाह नानी बहुत सुन्दर आइडिया।
आशा जाकड़
9754969496
0 टिप्पणियाँ