पत्रकारिता दिवस विशेष- डॉ सविता

टॉप स्टॉपर्ड के शब्दों में मेरा अब भी मानना है कि यदि आपका लक्ष्य दुनिया बदलना है तो, पत्रकारिता इसके लिए एक फ़ौरी अल्पकालीन औजार है। एंड्रयू वाक्स के शब्दों में पत्रकारिता वह चीज़ है जो लोकतंत्र को ज़िंदा रखती है। यह प्रगतिशील माजिक परिवर्तन की ताकत है। वास्तव में आपकी कलम वह है जो देश को उसका आईना दिखाती है ,सच से रूबरू करवाती है,  कटकाल में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपनी ताकत का एहसास करवाती है। आपकी अनवरत चल रही कलम को नमन ,आपके जज़वे को शत शत नमन। आज पत्रकारिता दिवस पर कोरोना के संकट काल में हर पल,हर क्षण आप तक खबर पहुंचाने वाले सभी एलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया व  सोशल मीडिया के ब्यूरो चीफ, संपादक महोदय, पत्रकार, रिपोर्टर, फोटोग्राफर एडिटर सभी योद्धाओं को हम श्रद्धाभाव के साथ नमन करते हैं व आपके मंगल स्वास्थ्य ,सुख,शांति समृद्धि व यश की कामना करते हैं।
आप इसी प्रकार अपने कर्मपथ पर अग्रसर रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ


 डॉ.सविता उपाध्याय
साहित्यकार,समीक्षक व शिक्षिका
गुरुग्राम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ