करें काम कुछ ऐसा
धरती स्वर्ग दिखाई दे
इतनी खुशियां फैला दें
हर दिन पर्व दिखाई दे।
जो काटे हरे वृक्षों को
उनको आड़े हाथ धरें
ज्ञान मान देकर उनको
जीवन पथ साफ करें।
अपने पर हो गर्व हमको
करें प्रकृति की रक्षा
प्रकृति हमारा धन असली
पोटली बांध करें सुरक्षा।
सब हों मानवता रक्षक
शिक्षा का करें प्रसार
करे जो दूषित गंगा को
उन पर करें वाणी प्रहार।
सब हों पर्यावरण प्रहरी
करें प्रदूषण पर प्रहार
जो करे दूषित भू मंडल
उन पर पड़े कर की मार।
निशा नंदिनी भारतीय
तिनसुकिया, असम
0 टिप्पणियाँ