सतत^ हो रहा क्षारण^. (लगातार,रिसाव)
समाप्त हो रहा भण्डारण.
मुश्किल होता पोषण-भरण^.(पालन, निर्वाह )
बचाना जरूरी है पर्यावरण.
पृथ्वी के अंदर दोहन चलता
पल-पल हो रहा संक्षारण^.(धीरे पदार्थ नष्ट होना )
हम करते विनाश-अनुसरण^.(पीछे चलना )
बचाना जरूरी है पर्यावरण.
जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ
ख़त्म हो रहे अभ्यारण ^.(पशु-पक्षियों का सदन )
रुकने लगा वायु-संचारण^.(फैलना, चलना )
बचाना जरूरी है पर्यावरण.
जीव-जंतु त्राहि^ कर उठे. (रक्षा-पुकार)
बंजर होते वन-कानन^.(जंगल )
ठीक नहीं है ये लक्षण
बचाना जरूरी है पर्यावरण.
मानव हुआ स्वार्थी है
लूटना चाहता है कण-कण
"उड़ता "हो रही त्रासदी^.(दुखांत घटना )
करता जा रहा है भक्षण^.(दाँत से काटकर खाना )
सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
झज्जर (हरियाणा )
संपर्क +91-9466865227
udtasonu2003@gmail.com
0 टिप्पणियाँ