प्रयागराज की महिमा का
कोई कर न सके बखान ,
तीर्थराज के कुम्भ नगर में
सबका हो कल्याण ,
तीन नदी की बहती धारा
डुबकी लगाता है जग सारा ,
मोक्ष धाम में जो भी आये
नगर देवता कष्ट मिटाये ,
पावन है इस नगर की गाथा
पापी भी पल में तर जाता ,
छोड़ के झूठ और अभिमान
जो कोई आये प्रयाग के धाम ,
सब दुखों से मुक्ति पाये
जो भी गंगा में डुबकी लगाये ,
साधू सन्त देवता आते
गंगा की धारा में नहाते ,
माँ के चरणों में करूँ
कोटिशः प्रणाम
मुक्त करो इस जीवन से
माँ आई तेरे धाम
अभिनन्दन करता खड़ा
सबका प्रयागराज,
सम्मान से आओ यहाँ
हम है तीरथराज,
सिम्पल काव्यधारा
प्रयागराज
0 टिप्पणियाँ