वास्तुकला की अनूठी मिसाल
हस्त शिल्प, कला की पहचान
चौड़ी सड़कें व विस्तृत उद्यान
सुंदरता स्वच्छता का दें पैगाम
ली कार्बूजिए की कला कमाल
जवाहरलाल नेहरू का अरमान
सुनियोजित ढंग से किया प्लान
उन्नीस सौ साठ में हुआ निर्माण
नेकचन्द की कलाकृति महान
रॉक गार्डन में बसे इसके प्राण
सुखना लेख का दृश्य अभिराम
रोज गार्डन बढाए इसकी शान
संगीत,कला के यहाँ संस्थान
प्रतिभा के हैं बहुमुखी आयाम
माँ चण्डी का ये पावन स्थान
माँ मनसा का आलौकिक धाम
बागीचों से घिरी नगरी महान
एक से एक हैं बढिया उद्यान
कला संग्रहालय इसका मान
खुला हाथ मानवता की पहचान
तीन शहरों की नगरी कमाल
सिटी ब्यूटिफुल है दूजा नाम
जनमानस के हैं स्वतंत्र विचार
मिलनसार है जिनका स्वभाव
पंजाब हरियाणा का ये मान
प्रदेश केन्द्र शासित कमाल
अमन चैन का यहाँ प्रसार
मेरा शहर है बड़ा खुशहाल
किरण बाला
(चण्डीगढ़ )
0 टिप्पणियाँ