नाम -: संतोष शर्मा "शान "
पिता -: स्वर्गीय मलेश (अन्ना जी पान वाले )
माता -:श्रीमती विमला देवी
पति -: श्री मोतीलाल शर्मा
जन्म -: 16 अप्रैल 1975,
साहित्यिक जीवन -: 1995,
योग्यता -: इंटरमीडिएट ,
अनुभव-: सन 2000 से आकाशवाणी मथुरा केंद्र पर हिंदी एवं ब्रजभाषा की कहानी का एवं नाटक कलाकार के रूप में।
साहित्यिक कार्य -: विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज में।
प्रकाशित पुस्तक -: लघु कथा संग्रह कथा सुरभि 2007 में।
पत्र-पत्रिकाओं में लगभग 100 से अधिक रचना विभिन्न विद्याओं में प्रकाशित ।
सम्मान -: विभिन्न संस्थाओं से उपाधि एवं अलंकरण तथा 4 कहानियां प्रथम स्थान प्राप्त व पुरस्कृत।
हादसा -: अपनों से चोट और धोखे तथा विश्वासघात से बड़ा कोई हादसा नहीं।
रुचि -: साहित्य लेखन पठन एवं बैडमिंटन और संगीत सुनना, भविष्य में _ एक सशक्त कलमकार के रूप में पहचान बनाना ,
व्यवसाय -: कृषि कार्य।
प्रेरणा-: मेरी अपनी ही परिस्थितियां ।
ना पसंद शब्द -: स्वार्थ वश झूठे लोगों के शब्द ।
शोध -: महिला उत्पीड़न कितना सच कितना झूठ ( जारी है )
पता _ ग्राम सूरतपुर,
पोस्ट - मेंडू ,
जिला - हाथरस उत्तर प्रदेश,
फोटो पर क्लिक करके चैनल को सस्क्राइव कर दें।
0 टिप्पणियाँ