महिलाओं के लिए सावन फैशन शो 20 जुलाई से -करें प्रतिभाग जीतें ईनाम

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर साहित्‍य सरोज पत्रिका की प्रस्‍तुति
त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने यूटियूब चैनल साहित्‍य सरोज पर आनलाइन सावन फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपने घर के ही किसी स्‍थान को रैंप मानते हुए उस पर वाक करते हुए आयेगें और मध्‍य में पहुँच कर फोटो सेशन कराने जैसी वीडियों बनायेगें इसके बाद वह पुन: अपने रैंप वाक को पूरा करेगें। यह वीडियों कम से कम 2 मिनट का होना अनिवार्य है। इससे कम या नियमों के विपरीत वीडियों स्‍वीकार नहीं किये जायेगें। उस वीडियो के तैयार होने के बाद अगली वीडियो आपको 2 मिनट की मेंहदी लगाते हुए वीडियो बनानी है। यदि आपको मेंहदी लगाना नहीं आता तो आपको *किचन में जाकर दो मिनट  वीडियो सावन पर कोई गीत गुनगुनाते *5 रोटी/चपाती 6 इंच के व्यास (गोलाई में बिल्कुल गोल बेलते हुए ऐसी सेकनी है कि रोटी फूले भी और रोटी पर कोई काला दाग भी मत आवें।वीडियों बनाते समय नीचे दिये बैनर पर मोबाइल की स्थित के अनुसार ही आपका मोबाइल होना चाहिए। वीडियो बनाते समय आपको हरे रंग का कपड़ा ही पहनना होगा। वीडियों भेजने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते
(01) रैंप वाक का और रेसिपी का वीडियो बनाते समय हरे रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य है, आप को खुद से संजी सवरी होना चाहिए, वीडियो बनाते समय चेहरे पर भाव रहना चाहिए। आपके वस्त्र भारतीय या पश्चिमी सभ्यता के हो सकते हैं। (02) वीडियो दिये हुए समय से कम की नहीं होनी चाहिए, कम समय की वीडियो स्वीकार नहीं होगी। (03) प्रतियोगिता में यदि आपके 300  से कम  व्यूय और 50 से कम कमेंट रहेगें तो आपका किसी सम्‍मान के लिए नामित नहीं होगीं  (04) प्रतियोगिता में यदि आपके  200  से कम  व्यूय और 20 से कम कमेंट रहेगें तो आपका को प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। (05) आप की स्थित प्रतिदिन समूह में बताई जायेगी। (06) प्रतियोगिता के सम्‍मान गोपाल राम गहमरी साहित्‍यकार सम्‍मेलन व सम्‍मान समारोह के संस्‍कृतिक कार्यक्रम के तहत दिये जायेगें। (07)  विजेता के साथ साथ आपके वीडियों को सस्‍क्राइव करके कमेंट करने वाले से वीडियों के सबंधं में एक प्रश्‍न कमेंट के द्वारा पूछा जायेगा यदि वह सही जबाब देता है तो उसे सम्‍मानित किया जायेगा।
साहित्य सरोज सावन फैंशन शो  2020 में दी जाने वाली उपाधियों के नाम व क्षेत्र
(01) सावन मिस/ मिसेज यूनिर्वस 2020
(0२) सावन मिस /मिसेज वर्ल्‍ड 2020
(03) सावन मिस /मिसेज इंडिया 2020
(04) वास्तविक सुन्दर चेहरा हेतु  सावन परी 2020 
(05) सबसे सुन्द श्रंगार हेतु सावन सुन्‍दरी 2020 
(06) सुन्दर परिधान हेतु सावन सखी 2020 
(07) शानदार फोटो सेशन वीडियो  सावन क्‍वीन 2020
विशेष सम्मान 
(01) 200 से अधिक चैनल सस्क्राइव कराने पर साहित्य सरोज स्टार प्रचारक सम्मान 2020
(02) 10 या 10 से ऊपर महिलाओं को  कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने पर साहित्य सरोज प्रचाक सम्मान 2020
(03) 100 से अधिक कमेंट व सस्क्राइव पर  मिस/मिसेज पापुलर 
(इन तीनो को मिलेगा विशेष सम्मान, पत्रिका की तरफ से विशेष गिफ्ट हेंम्पर
साहित्य सरोज सावन फैशन शो 2020 के सम्मान/पुरस्कार
(01) सावन मिस/ मिसेज यूनिर्वस 2020  विनर को -: सम्मान पत्र, हरी या लाल चुनरी, 9 बेहतरीन किताबों का सेट, विजेता के चित्रो वाला एक कुशन कवर, एक मैडल, आनलाइन इन्टरव्यू।
(02) सावन मिस /मिसेज वर्ल्‍ड 2020  रनर को -: सम्मान पत्र, हरी या लाल चुनरी, 7 बेहतरीन किताबों का सेट, विजेता के चित्रो वाला एक काफी-मग, एक मैडल, इन्टरव्यू।
(03) सावन मिस /मिसेज इंडिया 2020   सम्मान पत्र, हरी या लाल चुनरी, 5 बेहतरीन किताबों का सेट, विजेता के चित्रो वाला एक 5 कि-रिंग एक मैडल, इन्टरव्यू।
(04) सावन परी 2020  सम्मान पत्र, 3 बेहतरीन किताबों का सेट,  फोटो युक्तक 2 कि-रिंग , बैज ।
(05) सावन सुन्‍दरी 2020 सम्मान पत्र, 3 बेहतरीन किताबों का सेट,  फोटो युक्तक 2 कि-रिंग , बैज।
(06) सावन सखी 2020  सम्मान पत्र, 3 बेहतरीन किताबों का सेट,  फोटो युक्तक 2 कि-रिंग , बैज।
(07) सावन क्‍वीन 2020 सम्मान पत्र, 3 बेहतरीन किताबों का सेट,  फोटो युक्तक 2 कि-रिंग , बैज।
शेष सभी को प्रतिभाग का आनलाइन प्रमामपत्र, पुरस्कार/सम्मान पत्र  15 से 20 अगस्त तक भेजें जायेगें।

विशेष जानकारी के लिए संम्‍पर्क करें 7068990410
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फोटो पर क्लिक करके साहित्‍य सरोज चैनल को सस्‍क्राइव करें।


 



 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ