पुरूषो की रोटी बेलन एवं महिलाओं की सावन फैशन शो व पाक कला आनलाइन प्रतियोगिता

पुरूषो की रोटी बेलन एवं महिलाओं की सावन फैशन शो व पाक कला आनलाइन प्रतियोगिता 
गहमर: त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज द्वारा 6वें गोपाल राम गहमरी साहित्‍यकार सम्‍मेलन एवं सम्‍मान समारोह से पूर्व महिला उत्‍थान एवं सांस्‍कृतिक आयोजन के तहत महिलाओं के लिए साहित्‍य सरोज यूटियूब चैनल पर आनलाइन सावन फैशन शो एवं आनलाइन साहित्‍य सरोज पाक कला प्रतियोगिता एवं पुरूषों के लिए आनलाइन रोटी बेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की उम्र सीमा 21 वर्ष है। प्रतियाेगिता के लिए अपनी वीडियों 20 जुलाई तक भेजना होगा। प्रतियोगिता का परिणाम श्रावण पूर्णिमा या‍नि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रकाशित होगा। प्रतियोगिता का परिणाम 50 प्रतिशत लाइक कमेंट एवं सस्‍क्राइव के आधार पर एवं 50 प्रतिशत योग्‍यता के आधार पर होगा। प्रतियोगिता में महिलाओं को
(01) रैंम्प वाक वीडियो -: इसें हरे रंग का कपड़ा पहन कर रैप वाक करते हुए आना और वापस जाना है।आते और जाते समय  जो दूरी आपने चुनी है उसके मध्‍य में रूकते हुए पोज देना है, यह वीडियो दो मिनट का होगा। इसी वीडियो में आपको दुल्‍हन मेंदही किसी दूसरे या अपने हाथ पर लगाते हुए वीडियो बनाना है। *यह भी दो मिनट का होगा यदि आपको मेंहदी लगानी नहीं आती है  तो आपको *किचन में जाकर दो मिनट  वीडियो सावन पर कोई गीत गुनगुनाते *5 रोटी/चपाती 6 इंच के व्यास (गोलाई में बिल्कुल गोल बेलते हुए ऐसी सेकनी है कि रोटी फूले भी और रोटी पर कोई काला दाग भी मत आवें।
(02) दूसरी वीडियो में आप अपनी कोई  माँसाहारी/शाकाहारी विशेष या कोई क्षेत्रीय पकवान बनाते हुए उसे बनाने की विधि एवं प्रयोग होने वाले सामानों के बारे में विस्‍तार से बताते हुए एक वीडियो बना कर हमें भेजें। इसके साथ उस रैसिपी अपनी एक फोटो सहित लिख कर  देना होगा। आप दोनो में से कोई एक या दोनो भेज सकते हैं


तथा पुरूषों को आनलाइन गोल रोटी बेलन प्रतियोगिता
01 इस प्रतियोगिता में केवल पुरूष ही भाग लेगें.
(02) मोबाइल का वीडियो रिकार्डिंग कैमरा आन कर के सर्व प्रथम आपको 5 रोटी का आटा गूथना है। 
(03) गुथे आटे से आप को 6इंच व्यास कि बिल्कुल गोल रोटी बेलना है।
(04)  रोटी को आँच पर सेकना है, रोटी पर कोई भी जले का दाग नहीं आना चाहिए।
(05)  सारी रोटी पूरी तरह फूलनी भी चाहिए.।  
(06) रोटी बनने के बाद एक एक रोटी कैमरे पर ला कर दिखानी है और वह वीडियो हमें भेजना है।
(7) विजेता को किचन किंग और उप विजेता को रनर किचन किंग सम्मान से सम्मानित किया जाये। वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 20 जुलाई। इसका प्रसारण साहित्य सरोज चैनल पर किया जायेगा .. लाइक कमेंट के आधार विजेता को मिलेगा विशेष पुरस्कार। अखंड गहमरी वीडियो भेजने वाटस्एप 7068990410


प्रतियोगिता की विशेष जानकारी के लिए 7068990410 पर संम्‍पर्क करें।


प्रतियोगिता के लिए फोटो पर क्लिक करके साहित्‍य सरोज चैनल को सस्‍क्राइव करें और सारी जानकारी समय से प्राप्‍त करें



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ