माथे की बिन्दी है हिन्दी, भारत माँ की शान ।
देश के बसते इसमें प्रान ।।
वैदिक वाड़्यमय की वातिन ।
वैभवमय साहित्य की नातिन ।
अवधी व्रज बुन्देली बहिना, सबरे रस की खान ।।
गाथा वीर काल का सासो ।
जामे रचे गये थे रासो ।।
जगनिक और परमाल भाल का , यह है पवित्र निशान ।
मीरा सूर का यह है गायन ।
इसमें तुलसी रची रामायन ।।
पंचमेल कबिरा की खिचडी , है साखि सबद प्रमान ।
पंत , निराला और मधुशाला ।
छंद शास्त्र मणियों की माला ।।
गुप्त सुप्त साहित्य धरा का , यह ही कवियों का गान ।
आजादी के जो दीवाने ।
इसमे ही थे उनके गाने ।।
जय हिन्द जय वंदे मातरम् , का था कितना सम्मान ।
राजेश तिवारी "मक्खन"
झांसी उ.प्र.
0 टिप्पणियाँ