वर्तमान में जितनी भी दुष्कृत्य की घटना घटित हुई उसमें लगभग सारी घटनाओं में पीड़िता के साथ बर्बरता पूर्वक घृणित कार्य किया गया और बाद में उसका जीवन भी समाप्त कर दिया गया बहुत ही शर्मनाक कृत्य है ये जो हर बार हृदय को झकझोर कर जाता है मेरा ये मानना है कि आरोपी भली प्रकार से यह समझ गये हैं कि पीड़िता को मार देने से उनके इस दुष्कृत्य का कोई साक्षी नहीं रहेगा और दुर्भाग्यवश हमारे कानून प्रणाली की प्रक्रियाएं बहुत ही धीमी है तब तक आरोपी अपनी सुरक्षा हेतू बचाव हेतू कुछ ना कुछ उपाय कर ही लेता है और धीरे धीरे लोग भी घटनाओं को भूल जाते हैं बलात्कार का आरोप सिद्ध होते ही उन्हें बिना किसी देरी के दंडित किया जाना चाहिये परसों मेरी छोटी बेटी हाथरस घटना के बाद अचानक बोल पड़ी कि सारी महिलाओं को रिवाल्वर का लायसेंस दिया जाना चाहिये ताकि घटना होने से पूर्व ही ऐसे दुष्टों को मार सकें और मेरे नारी ह्रदय को भी उसका विचार न्यायसंगत लगा यदि ऐसा हो गया तो यकीन मानिये पुरुष वर्ग में एक धाक होगी कि यदि कोशिश भी किये तो जान जा सकती है और अंत में मेरे विचार से तुरंत दान महाकल्याण ही सर्वोपरि है।
स्मृति मिश्रा " रीति"
0 टिप्पणियाँ