6 दिसम्‍बर स्‍वर्णाक्षर -रंजना

6 दिसम्‍बर शौर्य दिवस पर विशेष आयोजन


आज 6 दिसंबर का दिन ,स्वर्णाक्षर में लिखा जाएगा,
राम जी की आजादी का, जश्न मनाया जाएगा।
 इस दिन के बलिदानों को, कभी ना भुला जाएगा,
 कोठारी बंधुओं का ,स्मृति चिन्ह बनाया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर का ,भव्य निर्माण कराया जाएगा,
बच्चा बच्चा राम जन्म भूमि की ,गाथा भूल ना पाएगा।
विश्व के हर कोने से आए ,बंधुओं को ,यह जग कभी ना भूल पाएगा,
जय श्रीराम के नारे से  अयोध्या को गुंजाया था।
हर घर ,हर नगरवासी ने ,इस में अपना योगदान निभाया था,
 राम जी की बेडियों को ,काट कर गिराया था।
आजादी राम प्रभु को ,सबने मिलकर दिलवाया था,
बाबरी मस्जिद के गुंबद पर ,विजय पताका फहराया था।
शौर्य दिवस के रूप में ,जीवन भर इस दिन को मनाया जाएगा।


स्वरचित
रंजना बिनानी
गोलाघाट असम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ