शौर्य दिवस-चन्‍दा

6 दिसम्‍बर शौर्य दिवस पर विशेष आयोजन



ऐसे ही नही बन जाता मन्दिर 
राम लला का
त्याग तपस्या और बलिदान 
ना जाने किन किन को
देने पड़ते हैं, 
आडवाणी जी ने जब राह दिखाई 
चल दिए लाखों उनके पीछे
पर शौर्य देखिए 
कोठारी बन्धुओं का
आखिर ढांचा ढहा दिया
नमन उन सभी को जिनने भी
नींव आखिर मन्दिर की रखवा ही दी
जब बनेगा मन्दिर भव्य 
दुनियाभर में भारत का
मान बढ़ाएगा
नमन वीर बांकुरा
तुम देश का अभिमान हो

चन्दा डांगी 
रेकी ग्रेंड मास्टर 
चित्तौड़ गढ राजस्थान



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ