राम भक्तों की लीला-अल्‍पना

6 दिसम्‍बर शौर्य दिवस पर विशेष आयोजन


 


यह है राम नाम की लीला, 
मरा कहत राम मिला l
डाकू से संत निकला, 
बुद्धिहीन से बुद्धिमान निकला l


यह है राम भक्तों की लीला, 
किसी से ना हमें गिला l
बड़े-बड़े दिग्गजों को दिया हिला, 
बड़े-बड़े लोहे को दिया पिघला l


हर घर से राम भक्त हनुमान निकला, 
करने दुष्टों का संहार महाकाल निकला l
देख भक्तों का जोश दुश्मनों का दम निकला, 
हर घर से राम भक्त हनुमान निकला l


प्रभु राम से सीखा है मर्यादा में रहना, 
प्रभु राम से सीखा है त्याग करना l
प्रभु राम से सीखा है न्याय करना, 
प्रभु राम से ही सीखा है अहंकारी को मारना l


हम भक्तों ने यह ठाना है, 
राम नाम के लिए जीना है l
राम नाम के लिए मरना है, 
राम की भक्ति में डूब जाना है l


राम नाम का परचम हम फहराएंगे,
राम के लिए कुछ भी कर जाएंगे l
राम नाम पर आंच ना आने देंगे,
राम नाम पर खुद को मिटा देंगे l
  


 अल्पना दुबे
 बेंगलुरु



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ