महिला उत्थान दिवस में दिये जाने वाले सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें?

वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021

 

*साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि 02 अप्रैल 2021 को आयोजित कार्यक्रम में दिये जाने वाले सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें?

 

 (01) आयरन लेडी सम्मान -: उन महिलाओं को जिन्होंने अपने दम पर अपने परिवार को न सिर्फ ऊँचाई दिया हो बल्कि समाज को भी जीना  सीखा कर जीवकोपार्जन हेतु संसाधन दिया हो। आयरन लेडी सम्‍मान  के लिए  -:  अपने संर्घष की कहानी, कुछ वीडियों, और जो जो काम किया है, जो आपसे लाभांवित हुए हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी। अपना फेशुबक आईडी व मोबाइल नम्‍बर बायोडाट में लिख कर ऊपर यह लिखते हुए आयरन लेडी सम्‍मान हेतु sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
 (02) चित्रकला के क्षेत्र में  सम्मान हेतु-:  अपने बायोडाटा के ऊपर चित्रकला सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने बनाये चित्रों के फोटो, उस चित्र का संदर्भ, चित्र बनाने की प्रेरणा कैसे मिली? कब से बना रही हैं चित्र? कहॉं- कहॉं बिके आप के चित्र? एवं अन्य विस्तृत जानकारी  लिख कर हमें sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(03)  लेखन के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर लेखन सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  लेखन के विषय में बताये। लेखन की प्रेरणा कैसे मिली ? आप दूसरो को लेखन सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? लेखन विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि,आपकी प्रकाशित पुस्‍तकों के नाम, कितनी पुस्‍तकें बिकी, इत्‍यादि जानकारी   हमें   sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(04) गायन के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर गायन सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  गायन के विषय में बताये, गायन की प्रेरणा कैसे मिली ? गायन में आपकी विधा क्‍या हैं ? आप दूसरो को गायन सिखाने की दिशा में क्‍या-क्‍या काम कर रही हैं? गायन विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी एवं 26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई विभिन्‍न गायकी मुद्राओं की 11 फोटाे एवं गायकी करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें  
  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(05) नृत्य के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर नृत्‍य सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  नृत्‍य के विषय में बताये, नृत्‍य की प्रेरणा कैसे मिली ? कौन सा नृत्‍य करती हैं ? आप दूसरो को नृत्‍य सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? नृत्‍य विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी लिख कर एवं  26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई विभिन्‍न नृत्य मुद्राओं की 11 फोटाे एवं नृत्य करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें   
  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(06) अभिनय के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर अभिनय सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  अभिनय के विषय में बताये, अभिनय की प्रेरणा कैसे मिली ? कैसा अभिनय करती हैं ? आप दूसरो को अभिनय सिखाने की दिशा में क्‍या-क्‍या काम कर रही हैं? अभिनय में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी हमें लिख कर 26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई अभिनय की विभिन्‍न  मुद्राओं की साफ -साफ फूल व हाफ साईज 21 फोटाे एवं विभिन्‍न अभिनय करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो बना कर sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(07) व्यवसाय के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर व्‍यवसायी सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने व्‍यवसाय  के विषय में बताये, इसकी प्रेरणा कैसे मिली ? आपने व्‍यवसाय जब शुरू किया था तो क्‍या क्‍या परेशानी थी आपके समक्ष?  कितनी पूँजी लगाकर आपने व्‍यवसाय प्रारंम्‍भ किया?  आप के परिवार की हालत क्‍या थी?  कौन-कौन आपका साथ दिया?  कौन कौन आपको विरोध किया?  आज व्‍यवसाय की हालत क्‍या है, आपकी कौना कौन सी जिम्‍मेदारीयॉं पूरी हुई?  कौन सा व्‍यवसाय करती हैं ? आप दूसरो को व्‍यवसाय एवं जीवन जीना सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? व्‍यवसाय में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी हमें  एवं  26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई अपने संस्था में विभिन्न मुद्राओं की 11 फोटाे एवं वहाँ कार्य करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें 
  sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।
(10) वीर महिला सम्मान  हेतु अपने बायोडाटा के ऊपर वीर महिला सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने वीरता के पूरे घटनाक्रम की विस्‍तार से जानकारी , समाचार पत्रो में प्रकाशित वह खबर यदि हो तो अन्‍यथा प्रमाण के तौर पर कुछ उपलब्‍ध कराते हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद ली हुई कुछ फोटो एवं वीडियो हमें    sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
 (14) पाककला के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर पाक कला सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  पाककला के विषय में बताये। पाककला की प्रेरणा कैसे मिली ? कौन सा व्‍यंजन आप बहुत अच्‍छे से बनाती हैं ? आप दूसरो को पाककला सिखाने की दिशा में क्‍या-क्‍या काम कर रही हैं? पाककला विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धी, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी लिखते हुए अपने व्‍यंजनों को बनाते हुए हमें 26 जनवरी 2021 के बाद खीचीं 11 अलग-अलग रेसिपी/मुद्राओं की एवं कुछ रेसिपी बनाते हुए उसके विषय में समझाते हुए वीडियों बना कर हमें   sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(15)  इक दूजे के लिए सम्मान हेतु -:अपने बायोडाटा के ऊपर *एक दूजे के लिए  सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने सयुक्‍त रूप से किये गये कार्यो के विषय में पूरी जानकारी देते हुए अपने कार्यो का जो फल मिला व लिखें साथ ही जो जो महिला-व्‍यक्ति आपसे लाभान्वित हुआ उसकी पूरी जानकारी दें। साथ ही अपने कार्यो के कुछ फोटो-कुछ वीडियों जो 26 जनवरी 2021 के बाद खींची गई हो सहित अन्‍य आवश्‍यक जानकारी देते हुए हमें 
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(16)  सीता राम जोड़ी सम्‍मान हेतु-: पति-पत्‍नी दोनो के संयुक्‍त संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर हिट जोड़ी सम्‍मान हेतु लिखते हुए 11 विभिन्‍न मुद्राओं में 26 जनवरी 2021 के बाद शूट की हुई तस्‍वीर एवं 3-3 मिनट की वीडियों बना कर हमें 
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(17)  बुजुर्ग दम्‍पति हाथो में हाथ सम्‍मान हेतु-: पति-पत्‍नी दोनो के संयुक्‍त संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर हाथो में हाथ सम्‍मान हेतु लिखते हुए 21 विभिन्‍न मुद्राओं में 26 जनवरी 2021 के बाद शूट की हुई तस्‍वीर एवं 3-3 मिनट की वीडियों बना कर एवं अपने लम्‍बी उम्र प्रमाण पत्र एवं लम्‍बे वैवाहिक जीवन के कुछ प्रमाण के साथ हमें 
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(18)  प्रशिक्षक सम्‍मान हेतु-:  संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर प्रशिक्षक सम्‍मान हेतु लिखते हुए बताये कि आप क्‍या प्रशिक्षण देती हैं  प्रशिक्षण के विषय में बताये। प्रशिक्षण देने की प्रेरणा कैसे मिली ?  आप कब से प्रशिक्षण दे रही है? आप प्रशिक्षण कहॉं देती हैं अपने आवास या कहीं और? प्रशिक्षण्‍ के दौरान उपयोग होने वाले सामानों को आप कैसे खरीदती हैं या कहाँ से लाती हैं? प्रशिक्षण के दौरान आप शुल्‍क देती हैं? तो कितना? आप के द्वारा प्रशिक्षित किये गये लोग वर्तमान समय में कुछ सफल हुए? यदि हॉं तो कहॉं? आप क्‍या खुद उस विधा में प्रशिक्षित हैं? अपने प्रशिक्षित किये गये कुछ लोगो के नाम पता व मोबाइल नम्‍बर सहित देते हुए, 11 प्रशि‍क्षण देते विभिन्‍न मुद्राओं में 26 जनवरी 2021 के बाद शूट की हुई तस्‍वीर एवं 3-3 मिनट की वीडियों बना 
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(19)  हैवी वाडी सम्‍मान हेतु-:  सबसे मोटी महिला सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर हैवी बाडी सम्‍मान हेतु  लिखते हुए प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद उसमें अपने वजन, अपनी उम्र, अपनी लम्‍बाई, कमर की नाप? क्‍या-क्‍या, कब-कब खाती हैं ? कब से मोटी हुई? जन्‍म से मोटी हैं या कोई बीमारी से मोटी हुई? क्‍या आप पतला होना चाहती हैं?  आपने पतला होने का कोई उपाय किया? अपने शौक, अपने सपने, मोटापे से परेशानी लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021के बाद की कम से कम 11 फोटो, अपने पतले पन की कुछ फोटो क्रमांक में एवं 26 जनवरी 2021 के बाद की कम से कम 3-3 मिनट की विभिन्‍न कार्य/क्रियाकलाप करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित *जानकारी हमें  
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
 (20)   स्‍लिम बाडी सम्‍मान -: सबसे पतली महिला  सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर स्लिम बाडी सम्‍मान हेतु लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद उसमें अपने वजन, अपनी उम्र, अपनी लम्‍बाई, कमर की नाप? क्‍या-क्‍या, कब-कब खाती हैं ? कब से पतली हुई? जन्‍म से पहली हैं या कोई बीमारी से पहली हुई? क्‍या आप मोटा होना चाहती हैं?  आपने मोटा होने का कोई उपाय किया? अपने शौक, अपने सपने, पतले पन से परेशानी  इत्‍यादि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 की कम से कम 11 फोटो, अपने मोटेपन की कुछ फोटो (यदि हो तो) क्रमांक में एवं 26 जनवरी 2021 के बाद की कम से कम 3-3 मिनट की विभिन्‍न कार्य/क्रियाकलाप करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित जानकारी हमें   
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
 (09)   खूबसूरत चेहरा  सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर साहित्‍य सरोज सुन्‍दरी सम्‍मान हेतु* लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद अपने शौक, अपने सपने, इत्‍यादि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद की कम से कम 21 फोटो, जिसमें आपकी सुन्‍दरता की पूरी झलक दिखाई दे एवं  3-3 मिनट की विभिन्‍न कार्य/क्रियाकलाप करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित *जानकारी हमें   
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(11) फैशनेबल महिला सम्मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर फैशन ओमेन सम्‍मान हेतु लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद अपने शौक, अपने सपने, इत्‍यादि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद खीची हुई कम से कम 21 फोटो, जिसमें आपके फैशन परस्‍त माडल होने की पूरी झलक दिखाई दें ( जैसे-विभिन्‍न प्रकार के फैशन के कपड़े पहने हुए, स्‍टाइल में चलते हुए, बैठे हुए, रोमाशं की प्रतिकात्‍म, हसते हुए, पढ़ते हुए, हर वो अदा जो आपको दूसरे से भिन्‍न बनाती हो)* फोटो एवं कम से कम 3-3 मिनट की विभिन्‍न कार्य/क्रियाकलाप करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित जानकारी हमें   
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(21) स्‍वर कोकिला सम्‍मान -: सबसे सुरीली आवाज वाली महिला हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर स्वर कोकिला  सम्‍मान हेतु लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद अपने शौक, अपने सपने, इत्‍यादि लिख कर किताब पढ़ते हुए, गुस्‍सा होेते हुए, प्‍यार का इकरार करते हुए, किसी को कुद समझाते हुए इस तहर की  2 -2 मिनट की 10 आर्डियो एवं 26 जनवरी 2021 के बाद खीची हुई अपनी 10 फोटो एवं अन्‍य जानकारीयों सहित जानकारी हमें 
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(22)   गैर हिंदी भाषी साहित्‍यकार सम्‍मान -: *  अपने बायोडाटा के ऊपर गैर *हिंदी भाषी साहित्‍य सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने   विषय में बताये, अपनी कोई विशेष उपलब्धि, आप ने हिंदी में काम या लेखन क्‍यों शुरू किया, आप अपने क्षेत्र में हिंदी के उत्‍थान के लिए कौन कौन से कदम उठा रही हैं, आपकी प्रकाशित पुस्‍तक कौन कौन  सी है, आप यदि मूल रूप से गैर हिंदी प्रदेश की नहीं है तो यह सम्‍मान आपके लिए नहीं है। जानकारी हमें   
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(23)  सुलेख  सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर सुलेख सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  सुलेख के विषय में बताये, इस की कोई विशेष उपलब्धि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद 11 विभिन्‍न मुद्राओं में फोटो एवं कम से कम 3-3 मिनट की सुलेख करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित *जानकारी हमें  
sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।
(24)   मिस साहित्‍य सरोज सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर मिस साहित्‍य सरोज सम्‍मान हेतु लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद अपने शौक, अपने सपने, इत्‍यादि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद की कम से कम 21 फोटो, जिसमें आपकी सुन्‍दरता की पूरी झलक दिखाई दे एवं वर्तमान समय की कम से कम 3-3 मिनट की विभिन्‍न कार्य/क्रियाकलाप करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित जानकारी हमें  
sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें। नोट-:  उम्र सीमा 21 अधिक अविवाहित
(25)  शार्ट फिल्‍म सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर शार्ट फिल्‍म सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपनी फिल्‍म की कहानी, अपनी टीम, कलाकारों की जानकारी देते हुए अपनी फिल्‍म हमें  
sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।
(29)  खेल के क्षेत्र में सम्मान में सम्‍मान हेतु अपने बायोडाटा के ऊपर खेल सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  खेल के विषय में बताये। खेलने की प्रेरणा कैसे मिली ? आपने कब खेलना शुरू किया और आपको क्‍या क्‍या कठिनाई का सामाना करना पड़ा। आप किस स्‍तर तक खेलने गई हैं ? आप दूसरो को यह सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? खेल में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख प्रतियोगिताएं जिसमें भाग लिया है, इत्‍यादि जानकारी लिखते हुए अपने खेल  खेलते हुए 9 तस्‍वीरें एवं कुछ वीडियों बना कर/बने हमें  
sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।
 

(12) चिकित्सा के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
(13) बेस्ट गृहणी सम्मान पत्रिका द्वारा तलाश यदि आपके निगाह में कोई हो तो जानकारी 9451647845 पर  बता दें।
(08) प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र -सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
(26) *महिला पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 (27) 1 महिला संपादन के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 (28) 1 महिला वेब वर्क के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 
सम्‍मान हेतु जानकारी नियमों से भेजें, कोई जितने चाहे विधा मे जानकारी भेज सकता हैं, परन्‍तु सबके लिए अलग अलग जानकारी भेजनी होगी।
सम्‍मान चयन समीति के अध्‍यक्ष श्री सुभाष चंदर जी हैं। 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ