आयरन लेडी, नृत्‍य, गायन, चित्रकला, अभिनय, लेखन एवं व्‍यवसायि सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी

 वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021

*साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि 02 अप्रैल 2021 को आयोजित कार्यक्रम में दिये जाने वाले आयरन लेडी, नृत्‍य, गायन, चित्रकला, अभिनय, लेखन एवं व्‍यवसायि सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी अखंड गहमरी 9451647845
 
 (01) आयरन लेडी सम्मान -: उन महिलाओं को जिन्होंने अपने दम पर अपने परिवार को न सिर्फ ऊँचाई दिया हो बल्कि समाज को भी जीना  सीखा कर जीवकोपार्जन हेतु संसाधन दिया हो। आयरन लेडी सम्‍मान  के लिए  -:  अपने संर्घष की कहानी, कुछ वीडियों, और जो जो काम किया है, जो आपसे लाभांवित हुए हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी। अपना फेशुबक आईडी व मोबाइल नम्‍बर बायोडाट में लिख कर ऊपर यह लिखते हुए आयरन लेडी सम्‍मान हेतु sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

 (02) चित्रकला के क्षेत्र में  सम्मान हेतु-:  अपने बायोडाटा के ऊपर चित्रकला सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने बनाये चित्रों के फोटो, उस चित्र का संदर्भ, चित्र बनाने की प्रेरणा कैसे मिली? कब से बना रही हैं चित्र? कहॉं- कहॉं बिके आप के चित्र? एवं अन्य विस्तृत जानकारी  लिख कर हमें sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(03)  लेखन के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर लेखन सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  लेखन के विषय में बताये। लेखन की प्रेरणा कैसे मिली ? आप दूसरो को लेखन सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? लेखन विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि,आपकी प्रकाशित पुस्‍तकों के नाम, कितनी पुस्‍तकें बिकी, इत्‍यादि जानकारी   हमें   sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(04) गायन के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर गायन सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  गायन के विषय में बताये, गायन की प्रेरणा कैसे मिली ? गायन में आपकी विधा क्‍या हैं ? आप दूसरो को गायन सिखाने की दिशा में क्‍या-क्‍या काम कर रही हैं? गायन विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी एवं 26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई विभिन्‍न गायकी मुद्राओं की 11 फोटाे एवं गायकी करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें  
  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(05) नृत्य के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर नृत्‍य सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  नृत्‍य के विषय में बताये, नृत्‍य की प्रेरणा कैसे मिली ? कौन सा नृत्‍य करती हैं ? आप दूसरो को नृत्‍य सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? नृत्‍य विधा में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी लिख कर एवं  26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई विभिन्‍न नृत्य मुद्राओं की 11 फोटाे एवं नृत्य करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें   
  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(06) अभिनय के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर अभिनय सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  अभिनय के विषय में बताये, अभिनय की प्रेरणा कैसे मिली ? कैसा अभिनय करती हैं ? आप दूसरो को अभिनय सिखाने की दिशा में क्‍या-क्‍या काम कर रही हैं? अभिनय में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी हमें लिख कर 26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई अभिनय की विभिन्‍न  मुद्राओं की साफ -साफ फूल व हाफ साईज 21 फोटाे एवं विभिन्‍न अभिनय करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो बना कर sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(07) व्यवसाय के क्षेत्र में सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर व्‍यवसायी सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने व्‍यवसाय  के विषय में बताये, इसकी प्रेरणा कैसे मिली ? आपने व्‍यवसाय जब शुरू किया था तो क्‍या क्‍या परेशानी थी आपके समक्ष?  कितनी पूँजी लगाकर आपने व्‍यवसाय प्रारंम्‍भ किया?  आप के परिवार की हालत क्‍या थी?  कौन-कौन आपका साथ दिया?  कौन कौन आपको विरोध किया?  आज व्‍यवसाय की हालत क्‍या है, आपकी कौना कौन सी जिम्‍मेदारीयॉं पूरी हुई?  कौन सा व्‍यवसाय करती हैं ? आप दूसरो को व्‍यवसाय एवं जीवन जीना सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? व्‍यवसाय में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी हमें  एवं  26 जनवरी 2021 के बाद खीची गई अपने संस्था में विभिन्न मुद्राओं की 11 फोटाे एवं वहाँ कार्य करते हुए 3-3 मिनट की 4-5 वीडियो हमें 
  sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।
 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ