खेल, चिकित्‍सक, बेस्‍ट गृहणी, प‍त्रकार, संपादन, सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी



  वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021

 

 *साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि 02 अप्रैल 2021 को आयोजित कार्यक्रम में दिये जाने वाले सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें?
 
खेल, चिकित्‍सक, बेस्‍ट गृहणी, प‍त्रकार, संपादन, सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी खेल, चिकित्‍सक, बेस्‍ट गृहणी, प‍त्रकार, संपादन, व प्रशासनिक सेवा में सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी 

 

(29)  खेल के क्षेत्र में सम्मान में सम्‍मान हेतु अपने बायोडाटा के ऊपर खेल सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  खेल के विषय में बताये। खेलने की प्रेरणा कैसे मिली ? आपने कब खेलना शुरू किया और आपको क्‍या क्‍या कठिनाई का सामाना करना पड़ा। आप किस स्‍तर तक खेलने गई हैं ? आप दूसरो को यह सिखाने की दिशा में क्‍या क्‍या काम कर रही हैं? खेल में आपकी कोई विशेष उपलब्धि, प्रमुख प्रतियोगिताएं जिसमें भाग लिया है, इत्‍यादि जानकारी लिखते हुए अपने खेल  खेलते हुए 9 तस्‍वीरें एवं कुछ वीडियों बना कर/बने हमें   sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।

 (12) चिकित्सा के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
(13) बेस्ट गृहणी सम्मान पत्रिका द्वारा तलाश यदि आपके निगाह में कोई हो तो जानकारी 9451647845 पर  बता दें।
(08) प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र -सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
(26) *महिला पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 (27) 1 महिला संपादन के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 (28) 1 महिला वेब वर्क के क्षेत्र में सम्‍मान  पत्रिका द्वारा तलाश, यदि आपके निगाह में कोई हो तो 9451647845 पर  बता दें।
 
सम्‍मान हेतु जानकारी नियमों से भेजें, कोई जितने चाहे विधा मे जानकारी भेज सकता हैं, परन्‍तु सबके लिए अलग अलग जानकारी भेजनी होगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ