प्रशिक्षक, स्‍वर कोकिला, गैर हिंदी भाषी, सुलेख एवं शार्ट-फिल्‍म सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी

 वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021
*साहित्य सरोज पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती सरोज सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि 02 अप्रैल 2021 को आयोजित कार्यक्रम में दिये जाने वाले प्रशिक्षक, स्‍वर कोकिला, गैर हिंदी भाषी, सुलेख एवं शार्ट-फिल्‍म सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी अखंड गहमरी 9451647845

 (18)  प्रशिक्षक सम्‍मान हेतु-:  संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर प्रशिक्षक सम्‍मान हेतु लिखते हुए बताये कि आप क्‍या प्रशिक्षण देती हैं  प्रशिक्षण के विषय में बताये। प्रशिक्षण देने की प्रेरणा कैसे मिली ?  आप कब से प्रशिक्षण दे रही है? आप प्रशिक्षण कहॉं देती हैं अपने आवास या कहीं और? प्रशिक्षण्‍ के दौरान उपयोग होने वाले सामानों को आप कैसे खरीदती हैं या कहाँ से लाती हैं? प्रशिक्षण के दौरान आप शुल्‍क देती हैं? तो कितना? आप के द्वारा प्रशिक्षित किये गये लोग वर्तमान समय में कुछ सफल हुए? यदि हॉं तो कहॉं? आप क्‍या खुद उस विधा में प्रशिक्षित हैं? अपने प्रशिक्षित किये गये कुछ लोगो के नाम पता व मोबाइल नम्‍बर सहित देते हुए, 11 प्रशि‍क्षण देते विभिन्‍न मुद्राओं में 26 जनवरी 2021 के बाद शूट की हुई तस्‍वीर एवं 3-3 मिनट की वीडियों बना  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(21) स्‍वर कोकिला सम्‍मान -: सबसे सुरीली आवाज वाली महिला हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर स्वर कोकिला  सम्‍मान हेतु लिखते हुए  प्रारम्भिक जानकारी देने के बाद अपने शौक, अपने सपने, इत्‍यादि लिख कर किताब पढ़ते हुए, गुस्‍सा होेते हुए, प्‍यार का इकरार करते हुए, किसी को कुद समझाते हुए इस तहर की  2 -2 मिनट की 10 आर्डियो एवं 26 जनवरी 2021 के बाद खीची हुई अपनी 10 फोटो एवं अन्‍य जानकारीयों सहित जानकारी हमें  sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।

(22)   गैर हिंदी भाषी साहित्‍यकार सम्‍मान -: *  अपने बायोडाटा के ऊपर गैर *हिंदी भाषी साहित्‍य सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने   विषय में बताये, अपनी कोई विशेष उपलब्धि, आप ने हिंदी में काम या लेखन क्‍यों शुरू किया, आप अपने क्षेत्र में हिंदी के उत्‍थान के लिए कौन कौन से कदम उठा रही हैं, आपकी प्रकाशित पुस्‍तक कौन कौन  सी है, आप यदि मूल रूप से गैर हिंदी प्रदेश की नहीं है तो यह सम्‍मान आपके लिए नहीं है। जानकारी हमें    sarojsahitya55@gmail.com पर मेल कर दें।
(23)  सुलेख  सम्‍मान हेतु-: अपने बायोडाटा के ऊपर सुलेख सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपने  सुलेख के विषय में बताये, इस की कोई विशेष उपलब्धि लिखते  हुए अपनी 26 जनवरी 2021 के बाद 11 विभिन्‍न मुद्राओं में फोटो एवं कम से कम 3-3 मिनट की सुलेख करते हुए 5 वीडियो बनाकर अन्‍य जानकारीयों सहित *जानकारी हमें  
sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।

(25)  शार्ट फिल्‍म सम्‍मान हेतु जानकारी-: अपने अति संक्षिप्‍त बायोडाटा के ऊपर शार्ट फिल्‍म सम्‍मान हेतु लिखते हुए अपनी फिल्‍म की कहानी, अपनी टीम, कलाकारों की जानकारी देते हुए अपनी फिल्‍म हमें   sarojsahitya55@gmail.comपर मेल कर दें।

 


   

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ